मुखपृष्ठ > दूसरे टेस्ट Ind vs Aus में धोनी के सामने होंगे ये 4 खतरे
दूसरे टेस्ट Ind vs Aus में धोनी के सामने होंगे ये 4 खतरे
खेल -चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराने के बाद धोनी ब्रिगेड दूसरे टेस्ट मैच के लिए हैदराबाद पहुंच गई है। 2 मार्च से शुरू हो रहे दूसरे मुकाबले के लिए मेहमान टीम भी हैदराबाद पहुंच गई है। टीम इंडिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की लीड ले ली है। विकेट के अंतर के लिहाज से यह टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के कई नायक रहे। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने जहां ऐतिहासिक दोहरा शतक लगा कर कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया, वहीं युवा ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 12 विकेट चटका कर नया इंडियन रिकॉर्ड बनाया। वनडे सनसनी विराट कोहली ने भी टेस्ट टेम्परामेंट दिखाते हुए शतकीय पारी खेली और सचिन तेंडुलकर ने भी हाफ सेंचुरी लगा कर प्रशंसकों का दिल जीता।
खेलप्रेमी इस जीत पर बहुत खुश हैं। इंग्लैंड से घर पर ही पिटने के बाद ऑस्ट्रेलिया पर एक दबंग जीत सुखद एहसास है, लेकिन चेन्नई टेस्ट से टीम इंडिया की कुछ कमजोरियां भी सामने आयी हैं।
कप्तान धोनी ने चेपॉक में सुपरकिंग बनने के बाद यह संकेत दिए कि हैदराबाद में भी प्लेयिंग इलेवन यही रहेगा। धोनी ने वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह और भुवनेश्वर कुमार की तारीफ करते हुए कहा कि इन्हें और मौकों की जरूरत है।
यदि धोनी हैदराबाद में भी इसी कॉम्बिनेशन के साथ उतरते हैं तो उन्हें तीन खतरों के लिए तैयार रहना होगा। इंग्लैंड के खिलाफ भी अहमदाबाद टेस्ट में जीत के बाद इंडिया ने सीरीज गंवा दी थी। कहीं यही हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न हो जाए, इसके लिए टीम को सावधान होना होगा।