हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) पेट्रोल व डीजल की बढ़ाई गई कीमतों को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर शहर में साईकिल यात्रा निकाली

हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) पेट्रोल व डीजल की बढ़ाई गई कीमतों को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर शहर में साईकिल यात्रा निकाली

हिसार, 4 मार्च, 2013 : हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) की जिला कार्यकारिणी ने सोमवार को पेट्रोल व डीजल की बढ़ाई गई कीमतों को वापिस लिए जाने की मांग को लेकर रोष स्वरूप शहर में साईकिल यात्रा निकाली तथा महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। कैमरी रोड़ स्थित पार्टी के जिला कार्यालय से वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद पं. रामजीलाल ने झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। हजकां जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह पनिहार के नेतृत्व में पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ता साईकिल पर सवार होकर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे तथा अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त अमित अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। हजकां नेताओं द्वारा महामहिम के नाम उपायुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि रसोई व दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कीमतें आसमान छू रही हैं। ऐसे हालातों में आम आदमी के लिए अपने परिवार की दो वक्त की दाल-रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है। महंगाई के भारी-भरकम बोझ तले दबे आम आदमी को केंद्र व प्रदेश सरकार के वार्षिक बजट से भी कोई राहत नहीं मिली। पेट्रोल, डीजल आदि ईंधन पदार्थों की कीमतों में हर माह हो रही बढ़ोतरी के कारण लोगों का घरेलू बजट पूरी तरह बिगड़ गया है क्योंकि ईंधन की कीमतें बढऩे से वस्तुओं के परिवहन खर्च में बढ़ोतरी होगी जिससे उनकी कीमतें और बढ़ जाएंगी। यही नहीं ईंधन महंगा होने से यात्री किराये में भी इजाफा होगा। बेलगाम हो चुकी महंगाई के कारण किसान, मजदूर, कर्मचारी, छोटा व्यापारी सहित समाज का प्रत्येक वर्ग बेहाल है। लोगों का पूरा सामथ्र्य परिवार की दाल-रोटी का जुगाड़ करने में बीत जाता है और उनके अन्य आर्थिक जिम्मेदारियां अधर में लटक गई हैं।
ज्ञापन में महामहिम राष्ट्रपति से गुहार लगाई गई है कि आम आदमी की परेशानियों को समझते हुए इस मामले में वे हस्तक्षेप करें। केंद्र सरकार द्वारा मासिक रूप से ईंधन पदार्थों की कीमतों में की जा रही बढ़ोतरी को वापिस लेने और महंगाई को नियंत्रित करने के लिए केंद्र सरकार को आवश्यक व कड़े दिशा-निर्देश दें।  इस अवसर पर सूबे सिंह आर्य, गुलजार सिंह काहलो, जयवीर गिल, राजाराम खिचड़, विनोद ऐलावादी, मानसिंह चेयरमैन, राजपाल सिंघवा, सुभाष टाक, अजय जांगड़ा, भूप कौशिक, सत्यवान दुहन, बलदेव खोखर, गुलाब सिंह खनगवाल, दलबीर सलेमगढ़, सुशील कौशिक, रत्न सिंह फोगाट, रविन्द्र बहार, राजपाल सिंघवा, रामफल बूरा, सुरेन्द्र शर्मा, वरूण गौड़, सुरेश बाल्मीकि, फूल कुमार मात्रश्याम, अमन मित्तल, ईश्वर नंबरदार, ईला सरपंच, अनिल गुराना, विरेन्द्र आदि उपस्थित थे।
 


Create a free website Webnode