सेना की गोलीबारी के बाद कश्मीर घाटी में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू जारी

सेना की गोलीबारी  के बाद कश्मीर घाटी में लगातार चौथे दिन कर्फ्यू जारी

जम्मू़ (एजेंसी )जम्मू़-कश्मीर के बारामूला में कथित रूप से सेना की गोलीबारी में एक युवक के मारे जाने के बाद कानून व्यवस्था के बिगड़ते हालात को रोकने के लिए घाटी के कई हिस्सों में लगा कर्फ्यू आज लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि सोपोर (बारामूला जिला), त्रेहगम (कुपवाड़ा जिला) और कुलगाम शहर में कर्फ्यू जारी है। इसके साथ ही श्रीनगर शहर के आठ थाना क्षेत्रों, रैनावाड़ी, महाराजगंज, शफाकदल, खानयार, नौहट्टा, जादीबल, करालखुद और मैसूमा में भी कर्फ्यू लगा हुआ है।

बारामूला शहर में विरोध प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा बलों की गोलीबारी में कथित रूप से एक युवक के मारे जाने के खिलाफ घाटी के कई हिस्सों में हुए विरोध प्रदर्शनों के कारण मंगलवार रात से ही यहां कर्फ्यू लगा हुआ है। वहीं सेना का कहना है कि करीब 200 लोगों की भीड़ ने जवानों को घेर लिया था और हालात काफी खतरनाक हो गए थे। उन्होंने दावा किया है कि सैनिकों ने चेतावनी देने के लिए केवल हवा में गोलियां चलाई थी और इससे किसी की भी मौत नहीं हुई।

सेना ने इस मामले की आंतरिक जांच के आदेश के साथ पुलिस से भी घटना की जांच करने को कहा है। शहर और घाटी के अन्य हिस्सों में मंगलवार शाम से प्रदर्शनकारियों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच हो रही झड़पों में बीस से अधिक लोग घायल हुए हैं। वहीं, कश्मीर विश्वविद्यालय ने घाटी के हालात को देखते हुए आज और शुक्रवार की परीक्षा स्थगित कर दी है। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि परीक्षा की नई तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।