सीवरेज लाइन के लिए खोदी थीं सड़कें, बनाने नहीं आया कोई

सीवरेज लाइन के लिए खोदी थीं सड़कें, बनाने नहीं आया कोई

हिसार. नगर निगम की नई वार्डबंदी से दावेदार और वोटर भी उलझ गए हैं। महावीर कॉलोनी जैसे शहर के बड़े इलाके को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। वार्ड आठ में भी इसका कुछ इलाका शामिल है।

यहां पर जलभराव एक बड़ी समस्या है। सड़कों की हालत भी अच्छी नहीं है। कुछ गलियों में सीवरेज लाइन के लिए खोदी गई सड़कें लंबे समय से सही नहीं की गई हैं। पेयजल की लाइन भी पूरी तरह नहीं बिछाई गई हैं।

एक वृद्ध मतदाता ने आहत होकर कहा कि मैं तो वोट डालने ही नहीं जाऊंगा। नगर निगम के चुनाव में ये समस्याएं एक बड़ा मुद्दा बनकर सामने आएंगी।