टीवी एक्ट्रेस सांक्षी तंवर एक्शन हीरो सनी देओल के साथ 'मोहल्ला अस्सी' में नजर आएंगी। हालांकि इस फिल्म की शूटिंग बहुत पहले ही हो चुकी है, लेकिन कुछ कारणों से यह अब तक रिलीज नहीं हो पाई है। अच्छी खबर ये है कि फिल्म जल्दी ही रिलीज होने वाली है और इसको लेकर साक्षी बेहद उत्साहित हैं। छोटे पर्दे की चर्चित एक्ट्रेस सांक्षी इससे पहले कुछ फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
साक्षी तंवर का मानना है कि यह फिल्म उनके करियर के लिए यह फिल्म महत्वपूर्ण साबित होगी। शायद इस फिल्म के बाद उनका करियर और ऊंचाइयों को छु पाएगा।
चन्द्रप्रकाश द्विवेदी के निर्देशन में बनने वाली 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल संस्कृत के अध्यापक के रूप में दिखाई देंगे। साक्षी उनकी पत्नी सावित्री पांडे बनेंगी। साक्षी के अनुसार यह उनके लिए गौरव की बात है कि वे सनी देओल जैसे स्टार के साथ फिल्म कर रही हैं। सावित्री के इस किरदार के साथ हर महिला अपने को जुड़ा हुआ महसूस करेगी। सौरभ शुक्ला और रवि किशन जैसे मंजे हुए कलाकार भी फिल्म में दिखाई देंगे।
साक्षी तंवर बनेगी 'मोहल्ला अस्सी' में सनी देओल की पत्नी
