23 फरवरी 2013 - कड़ी सुरक्षा के बीच नगालैंड विधानसभा के लिए मतदान शुरू हो गया। 60 सीटों के लिए मैदान में कुल 188 उम्मीदवार हैं और 11.93 लाख मतदाता हैं। नामी गिरामी उम्मीदवारों में जिनके भाग्य का फैसला होना है, उसमें उत्तरी अंगामी द्वितीय से मुख्यमंत्री नेफ्यू रिओ, पश्चिमी अंगामी से विधानसभाध्यक्ष कियानीली पेसेयी, दीमापुर तृतीय से विपक्ष के नेता तोकेहो येप्तहोमी, दीमापुर द्वितीय से राज्य कांग्रेस अध्यक्ष एस आई जमीर और कोरिदांग से पूर्व गृहमंत्री इमकोंग एल इमचान हैं। मैदान में कुल 39 निर्दलीय और दो महिलाएं हैं। सत्तारुढ नगा पीपुल्स फ्रंट एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। विपक्षी कांग्रेस 57 सीटों पर और इसके बाद राकांपा ने 15, भाजपा ने 11 और जदयू ने तीन और राजद ने दो सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। यूनाइटेड नगालैंड डेमोक्रेटिक पार्टी ने भी एक सीट पर अपना उम्मीदवार उतारा है। 2,023 मतदान केंद्रों में से 821 की पहचान संवेदनशील और 662 की पहचान अतिसंवेदनशील केंद्रों के तौर पर की गयी है।
मेघालय विधानसभा के 60 सदस्यों के चुनाव के लिए आज मतदान आरंभ हो गया। चुनाव में कुल 345 उम्मीदवार मैदान में हैं और कुल 15.3 लाख मतदाता उनके भाग्य का फैसला करेंगे। प्रतिबंधित खासी संगठन हायनीवटरेप नेशनल लिबरेशन कौंसिल ने खासी और जयंतिया पहाड़ी क्षेत्रों के सात जिलों में कल सुबह छह बजे से 36 घंटे के बंद का आह्वान किया है। चुनावी मैदान में जाने पहचाने चेहरों में मुख्यमंत्री मुकुल संगमा, गृहमंत्री एचडी आर लिंगदोह, शिक्षा मंत्री आर सी लालू, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष डीडी लपांग, यूडीपी अध्यक्ष डान कूपर राय, पी ए संगमा के बेटे कोनराड के संगमा और उनके भाई जेम्स संगमा हैं। कांग्रेस ने सभी 60 सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारा है वहीं यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी 50 सीटों पर अपना भाग्य आजमा रही है। पीए संगमा के नेतृत्व वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी 32 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि राकांपा 21 और भाजपा ने 13 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। कुल उम्मीदवारों में 25 महिलाएं हैं। 2,845 मतदान केंद्रों में से 900 को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। असम से लगी अंतरराज्यीय सीमा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के करीब स्थित मतदान केंद्रों को भी अंतिसंवेदनशील माना गया है।