अमेरिका ने आज कहा कि नयी दिल्ली में एक छात्रा के साथ हुए सामूहिक बलात्कार का मामला हमें लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ पूरे विश्व एवं भारत में महिला के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई जारी रखने की पुरजोर याद दिलाता है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता पैट्रिक वेनट्रेल ने कहा कि नयी दिल्ली में एक युवती और उसके साथी के साथ हाल ही में हुए हिंसक हमले के बारे में जानकर हम भी भयभीत हैं। उन्होंने कहा कि पीडि़त और उसके परिवार का हमें ख्याल है और हम उनके लिए प्रार्थना करते हैंै।
दिल्ली की घटना पर पूछे गये एक सवाल के जवाब में वेनट्रेल ने कहा कि यह हम लोगों को लिंग आधारित हिंसा के खिलाफ और विश्व एवं भारत में महिलाओं के लिए लगातार लड़ते रहने की याद दिलाता है।