हिसार।
हरि नगर स्थित भाईचारा सेवा समिति के प्रधान प्रेम ·कुमार कालड़ा को विभिन्न समुदाय के लोगों ने आगामी नगर निगम चुनाव में बार्ड नम्बर -5 से पंचायती उम्मीदवार के रूप में घोषित किया है। इस संदर्भ में भाईचारा चौक में बैठक आयोजित कि गई, जिसमें पंजाबी महापंचायत ·के उप-प्रधान रहे। हंसराज ढींगड़ा ने उनको सशक्त और क्षेत्र ·के लोगों कि समस्याओं को दूर करने केलिए योग्य प्रत्याशी करार दिया। बैठक में पंचायती उम्मीदवार के रूप में घोषणा के उपरांत प्रेम कुमार कालड़ा को हंसराज ढ़ींगड़ा के साथ निरंजन दास रविदासी, प्रमोद बागड़ी, पवन यादव, सुभाष शर्मा शामिल थे। प्रेम कुमार ने कहा कि क्षेत्र की हर समस्या को दूर करना और भाईचारा कायम रखते हुए ही विकास संभव है। उन्होंने समाज एक जाति समुदाय के साथ नहीं बनता, जब सभी समुदाय के लोग मिलजुलकर काम करते हैं, तभी एक सुदृढ़ और सशक्त समाज का गठन होता है। उनका मुख्य उद्देश्य सभी समाज के लोगों को एक मंच पर लाना है। उन्होंने बैठक में उपस्थित लोगों को आश्वस्त किया कि वे उन कि हर समस्या को दूर करने तथा हर सुविधा मुहैया करवाने के लिए पहले भी संघर्षरत रहे हैं और आगे भी रहेंगे। इस अवसर पर भाईचारा सेवा समिति के संरक्षक सुदेश चावला, आत्मप्रकाश चोपड़ा, देवेन्द्र फोगाट, राम प्रकाश बजाज, डिम्पल शर्मा, चंद्रभान बत्तरा, सुभाष सैनी, जगदीश चोपड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।