23 फरवरी 2013(वाशिंगटन)- अमेरिका खुफिया एजेंसियों को 1995 में भारत के पोखरण में परमाणु परीक्षणों की तैयारी के संकेत मिल गये थे पर सैटेलाइट तस्वीरों में सब कुछ स्पष्ट नजर नहीं आया था। कुछ खुफिया दस्तावेजों के आज सार्वजनिक होने से यह जानकारी सामने आयी। नेशनल सेक्युरिटी आर्काइव द्वारा जारी इन दस्तावेजों से भारतीय परमाणु परीक्षण स्थल पर अमेरिका की नजर के संकेत मिलते हैं।