काम से ज्यादा, इस वजह से चर्चा में रहती हैं दीपिका

काम से ज्यादा, इस वजह से चर्चा में रहती हैं दीपिका

 

नई दिल्ली।(22 फरवरी 2013) सफल अभिनेत्री बनने की प्रथम, अहम और बुनियादी जरूरत है खूबसूरती। अगर वह खूबसूरत है, तो सफल कलाकार बनने का वह आधा रास्ता तय कर लेती है। हालांकि ढेर सारी अभिनेत्रियां इससे होने वाले घाटे को भी गिनाती हैं।

दीपिका कहती हैं, 'आमतौर पर लोगों को यह लगता है कि ब्यूटी और ब्रेन एक साथ कभी नहीं हो सकते। जो लड़कियां खूबसूरत होती हैं, उनका ज्यादातर वक्त खुद को सजाने-संवारने में जाता है, मगर ऐसा हर बार नहीं होता। प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, सुष्मिता सेन समेत ढेर सारी अभिनेत्रियां हैं, जिनमें ब्रेन और ब्यूटी का अद्भुत संगम है। पर कई बार हुआ है, जब उनकी खूबसूरती की चर्चा ज्यादा और उनके काम की कम हुई।

ऐश्वर्या राय ने 'हम दिल दे चुके सनम', 'देवदास', 'ताल' और 'गुरु' में दमदार काम किया, पर इन फिल्मों के लिए उनके बेहतर काम की चर्चा नहीं हुई। बहुत कम लोगों को कहते सुना कि ऐश्वर्या ने अच्छा काम किया। सब फिल्म में उनके गेटअप के बारे में ज्यादा बातें कर रहे थे। मेरे साथ भी कुछ ऐसा होता रहा है। 'लव आजकल' और 'कॉकटेल' को छोड़ दें, तो मेरी किसी फिल्म के लिए मेरे काम से ज्यादा मेरी खूबसूरती की ही चर्चा हुई। मैं चाहती हूं कि लोग मुझे मेरे काम के लिए सराहें। अच्छे इंसान के तौर पर याद करें न कि सिर्फ खूबसूरती के लिए। मेरे पिताजी हमेशा कहते हैं कि सफलता के सही मायने अच्छाई में छिपे हैं। अगर आप सफल हैं, पर अच्छे इंसान नहीं हैं तो आपकी सफलता बेमानी है।'