हैदराबाद। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन ही ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रनों से हराकर चारों खाने चित कर दिया। भारतीय स्पिन गेंदबाज आर. अश्विन और रवींद्र जडेजा की घातक गेंदबाजी के आगे कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज नहीं टिक सका और दूसरी पारी में लंच से पहले ही 131 रन बनाकर ऑलआउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह दूसरी सबसे बड़ी जीत है। इसी के साथ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की बढ़त बना ली।
टेस्ट करियर का दूसरा दोहरा शतक लगाने वाले चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। दूसरी पारी में टीम इंडिया की तरफ से सर्वाधिक विकेट आर. अश्विन (5) ने अपने नाम किए, जबकि रवींद्र जडेजा को 3 विकेट मिले। ईशांत शर्मा के खाते में 1 विकेट गया। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन ईडी कोवान (44) ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया के सिर्फ 4 बल्लेबाज ही ऐसे रहे, जो दहाई अंकों तक रन बना सके, जबकि 3 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
आज टीम इंडिया को पहली सफलता ईशांत शर्मा ने शेन वाटसन के रूप में दिलाई। वाटसन 9 रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुए। इसके बाद रवींद्र जडेजा ने कप्तान माइकल क्लार्क (16) और ईडी कोवान (44) को क्रमश: चौथे और पांचवें विकेट के रूप में आउट किया। इसके कुछ देर बाद ही म्वॉयसेस हेनिरक्स बिना खाता खोले छठे विकेट के रूप में रन आउट हो गए। मैक्सवेल (8) के रूप में ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लगा। उन्हें अश्विन ने पगबाधा आउट किया। पीटर सीडल (4), मैथ्यू वाडे (10) और जेम्स पैटिंसन (0) क्रमश: आठवें, नौवें और दसवें विकेट के रूप में आउट हुए।
तीसरे दिन की खेल समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 74 रन बनाए थे। इससे पहले चेतेश्वर पुजारा (204) के दोहरे शतक और मुरली विजय (167) के शतक की बदौलत टीम इंडिया ने पहली पारी में 503 रन बनाए और 266 रनों की अहम बढ़त बनाई। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी।