एक ओर मुसीबत : एमबीबीएस के बाद पास करना होगी पात्रता परीक्षा

 एक ओर मुसीबत : एमबीबीएस के बाद पास करना होगी पात्रता परीक्षा

सरकारी अथवा प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री करने के बाद मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) की पात्रता परीक्षा देनी पड़ेगी। इस परीक्षा को पास करने के बाद ही डिग्री वैध मानी जाएगी। नई व्यवस्था अगले शैक्षणिक सत्र से लागू होगी। इसका प्रस्ताव एमसीआई ने तैयार किया है। इसे राज्य के संचालक चिकित्सा शिक्षा ने अपनी औपचारिक सहमति दे दी है। 

 

संचालक चिकित्सा शिक्षा डॉ. एससी तिवारी ने बताया नई व्यवस्था के तहत एमबीबीएस की डिग्री के बाद संबंधित डॉक्टर किसी भी अस्पताल में प्रैक्टिस नहीं कर सकेगा। उसे पात्रता परीक्षा देनी होगी। इसे पास करने वाले को ही एमसीआई रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जारी करेगी। हालांकि मप्र मेडिकल ऑफिसर्स एसोसिएशन इस नियम का विरोध करेगा। एसो. के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. ललित श्रीवास्तव ने बताया कि विद्यार्थियों के लिए एमसीआई की पात्रता परीक्षा अनिवार्य करना, उनकी डिग्री की वैधता पर सवाल खड़ा करता है।