'बजट के दूसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ाना जनता से धोखा'

'बजट के दूसरे दिन पेट्रोल के दाम बढ़ाना जनता से धोखा'

नई दिल्ली: भाजपा ने पेट्रोल के दामों में आज की गई वृद्धि की आलोचना करते हुए कहा कि आम बजट पेश किए जाने के दूसरे ही दिन ऐसा करना जनता के साथ धोखा है।

पार्टी प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने बढ़े दामों को तुरंत वापस लेने की मांग करते हुए यहां कहा, ‘‘वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कल संसद में आम बजट पेश किया और सरकार ने उसके दूसरे ही दिन पेट्रोल के दामों में प्रति लीटर 1 . 40 रूपए की बढ़ोतरी की घोषणा कर दी। ये देश की जनता के साथ सरासर धोखा है और भाजपा इसे चुपचाप बर्दाश्त करने वाली नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि संसद में इस मुद्दे को भाजपा जोर शोर से उठाएगी और बढ़े दामों को वापस लेने का दबाव बनाएगी। रूडी ने कहा कि सरकार ने बजट पेश होने से पहले पेट्रोल के दाम बढ़ाए और अब उसके पेश होने के बाद भी बढ़ा दिए। यह संसद का सीधा मखौल बनाना है।