मुंबई: आईसीसी महिला विश्व कप की ‘टीम आफ द टूर्नामेंट’ में एक भी भारतीय खिलाड़ी जगह नहीं बना सकी है और आज घोषित सूची में आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की क्रिकेटरों का दबदबा रहा। श्रीलंका की इशानी कौशल्या टीम में अकेली ऐसी खिलाड़ी है जो एशिया का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।


फाइनल में पहुंची आस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज से कुल छह खिलाड़ी टीम में हैं, जिसकी घोषणा आज की गई और इसमें ‘प्लेयर आफ द टूर्नामेंट’ न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स को कप्तान चुना गया। आईसीसी महिला विश्व कप भारत 2012 की ‘टीम आफ टूर्नामेंट’ इस प्रकार है।


सूजी बेट्स (न्यूजीलैंड, कप्तान), चार्लोट एडवड्र्स (इंग्लैंड), राशेल हायनेस (आस्ट्रेलिया), स्टेफनी टेलर (वेस्टइंडीज), डिंड्रा डोटिन (वेस्टइंडीज), इशानी कौशल्या (श्रीलंका), जोडी फील्ड्स (आस्ट्रेलिया, विकेटकीपर), कैथरीन ब्रंट (इंग्लैंड), होली कोल्विन (इंग्लैंड), आन्या शु्रुबसोल (इंग्लैंड), मेगान स्कट (आस्ट्रेलिया) और 12वीं खिलाड़ी होली फर्लिंग (आस्ट्रेलिया)।