लंदन: मात्र 18 साल की उम्र में फोब्र्स की दुनिया के सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी की सूची में तीसरा स्थान पाने वाले पॉप गायक जस्टिन बीबर का पैसा आजकल उनके सिर पर चढ़कर बोल रहा है। आजकल जस्टिन दो सोने की घड़ी पहनकर घूमते दिखाई देते हैं। चार साल पहले छोटी-सी उम्र में संगीत की दुनिया में धूम मचाने वाले जस्टिन के डेढ़ करोड़ एलबम मई 2012 तक बिक चुके थे।
एलबम की बिक्री से हुई कमाई आजकल उनके सिर चढ़कर बोल रही है। ब्रिटेन के कोवेट गार्डेन स्थित एक बार में अपने दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने के बाद जब वह बाहर निकले तो उनके दोनों हाथों में सोने की एक-एक घड़ी बांध रखी थी।
18 साल की उम्र में फोब्र्स की दुनिया के सबसे ताकतवर सेलेब्रिटी
21/02/2013 16:07
