हैदराबाद टेस्ट तय कार्यक्रम के अनुसार ही: क्रिकेट आस्ट्रेलिया

22/02/2013 09:43

हैदराबाद में हुए बम विस्फोटों से क्रिकेट आस्ट्रेलिया चिंतित जरूर है लेकिन उसने आज कहा कि भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वहां दूसरा टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। यहां पहले टेस्ट के लिये आये क्रिकेट आस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा, ‘‘ हम समय पर आकलन करेंगे लेकिन अभी इस पर शक करने का कोई कारण नहीं है कि हैदराबाद टेस्ट निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा।’’ हैदराबाद में दूसरा टेस्ट दो मार्च से होना है। कल वहां हुए दो बम विस्फोटों में अब तक 14 लोग मारे जा चुके हैं। सदरलैंड ने कहा, ‘‘यह खबर सुनकर हम काफी चिंतित हैं। हम अगले कुछ दिन में जरूरी आकलन करेंगे लेकिन यहां फोकस फिलहाल क्रिकेट पर है।’’

उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर आशंका जताना फिलहाल जल्दबाजी होगी क्योंकि आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को मुहैया कराई गई सुरक्षा से वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ हम संबंधित अधिकारियों से सलाह ले रहे हैं। हैदराबाद में टेस्ट रद्द की संभावना पर सोचना फिलहाल जल्दबाजी होगी। फिलहाल तो मुझे उम्मीद है कि दूसरा टेस्ट हैदराबाद में निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप होगा।’’ सदरलैंड ने कहा, ‘‘ मैं सुरक्षा इंतजामों से संतुष्ट हूं। सब कुछ योजना के अनुरूप चल रहा है। हम दौरे से पहले अपनी टीम भेजकर आकलन करते हैं और सब कुछ ठीक है।’’

सदरलैंड ने कहा कि किसी भी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने विस्फोटों के बाद सुरक्षा को लेकर चिंता नहीं जताई है। उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल किसी खिलाड़ी ने चिंता नहीं जताई है। खिलाड़ियों का पूरा ध्यान चेन्नई टेस्ट पर है। प्रबंधन वह सब करेगा, जो उसे करना चाहिये। संबंधित लोगों से सलाह लेंगे और अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।’’ उन्होंने इन अटकलों को भी खारिज किया कि इस घटना से आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों का ध्यान क्रिकेट पर से हटेगा। सदरलैंड ने कहा, ‘‘ ये सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं और उन्हें सिखाया जाता है कि ध्यान भटकने से कैसे खुद को बचाना है। आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा और यदि ऐसा नहीं कर सकते तो इस स्तर तक पहुंचते ही नहीं।’’