हिसार रेलवे स्टेषन पर लाखों का डीजल कि बर्बादि--Amarendra Kumar Aarya Beauro-In-Chief Haryana

04/03/2013 16:28
दोस्तों अभी मैं हिसार रेलवे स्टेषन पर लाखों का डीजल बर्बाद होते देख रहा हूॅ. मै इसे रोकने में नकाम रहा क्योकिं स्थानीय रेलवे मास्टर ने कुछ भी सहायता करने से इंकार कर दिया. अभी दोपहर का ३.३० बजा है, मैं रेल से सफ़र करने के लिए जैसे ही स्टेषन परिसर में पहुंचा तो एक रेल इंजन प्लेटफार्म न. १ पर आ कर रूकती है.इंजन के डीजन टंकी से तेल का रिसाव हो रहा था.घटना स्थल पर मौजूद रेलवे कर्मचारी को ध्यान दिलाया तो उसने च्सरकार का है गिरने दोज् कह वहां से गायब हो गया. तेल लगातार धाराप्रवाह रेल पटरी पर गिरती रहीं.फिर मैंने स्टेषन मास्टर से रेलवे विभाग,भारत सरकार की षिकायत पुस्तिका मांगी तो च्मामुली बातज् कहते हुए  षिकायत पुस्तिका देने से इंकार कर दिया.
स्टेषन मास्टर ने बताया की यह काम हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर है. बहरहाल घंटों से तेल जमीन पर गिरती रही,रेलवे को चूना लगता रहा लेकिन षिकायत करने के बाद कोई भी रेलवे के अधिकारी इसे बंद करने नहीं आया.
एक तरफ तो रेलवे के अधिकारी और खूद रेलमंत्री रेल बजट में घाटा का वर्णन करते हुए अतिरिक्त पैसे उधार लेने की बात करते है तो दूसरी तरफ रेलवे अधिकारी सरकारी खजाने को बर्बाद करने पर तूले है. इस पूरे विवरण का फोटों मेरे पास उपलब्ध है. मैंने इस घटना का वीडियों तैयार किया है. वीडियों को रेलवे के स्थनीय अधिकारी,रेल मंत्रालय,नई दिल्ली, स्थानीय जोन के डीआरएम को भेजा रहा है.