मुखपृष्ठ > हिसार जिले के अन्दर मुख्य मंत्री नें बजट में कुछ भी नही दिया केवल घौसनांऔ कि बोछार कि है सिर्फ चोरी, डकैती, गुंडागर्दी, सामूहिक बलात्कार, अपहरण, फिरौती जैसी घटनाओ को बढावा दिया है - रेनुका बिश्नोई
हिसार जिले के अन्दर मुख्य मंत्री नें बजट में कुछ भी नही दिया केवल घौसनांऔ कि बोछार कि है सिर्फ चोरी, डकैती, गुंडागर्दी, सामूहिक बलात्कार, अपहरण, फिरौती जैसी घटनाओ को बढावा दिया है - रेनुका बिश्नोई
06/03/2013 15:07
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान हजकां विधायक दल की नेता रेनुका बिश्नोई ने अपने भाषण में न केवल एक कुशल राजनेता होने का परिचय दिया है बल्कि प्रदेश के हर क्षेत्र व समाज के प्रत्येक वर्ग की हिमायत करके उनसे अपनत्व का रिश्ता कायम कर लिया है। उन्होंने प्रदेशवासियों की समस्याओं को न केवल मजबूती से उठाया बल्कि सरकार की विफलताओं व मनमानियों को गिनाया। उनके इस कुशल संबोधन की न केवल विधानसभा स्पीकर बल्कि अन्य विरोधी दलों के विधायकों ने प्रशंसा की है।
अपने भाषण में रेनुका बिश्नोई हिसार लोकसभा क्षेत्र के लिए विशेष पैकेज देने की मांग की जिसके तहत आदमपुर, हांसी, हिसार, बरवाला व बवानीखेड़ा में सीवरेज प्रणाली को दुरुस्त करने को कहा गया है। उन्होंने संसदीय क्षेत्र में नए रेलवे ओवर ब्रिजों का निर्माण करने, पुराने पुलों को चौड़ा करने, सडक़ों का निर्माण करवाने जैसी मूलभूत जरूरतों को दुरुस्त करने की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भय व भ्रष्टाचार का माहौल है। जगह-जगह चोरी, डकैती, गुंडागर्दी, सामूहिक बलात्कार, अपहरण, फिरौती जैसी घटनाएं हो रही हैं लेकिन खेद की बात है कि सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया। सरकार ने अपनी आँखें बंद कर ली तो हजकां अध्यक्ष व सांसद चौ. कुलदीप बिश्नोई ने सच्चे जन हितैषी होने का सबूत दिया। उन्होंने अपने निजी खर्च पर हिसार लोकसभा क्षेत्र में क्लोज सर्किट कैमरे लगवाए जिससे इस क्षेत्र में अपराधों में भारी कमी आई है। यहां तक कि इन कैमरों की मदद से हांसी में एक प्रतिष्ठित व्यापारी की पोत्री बरामद हो गई। वैसे तो सरकार बार-बार क्लोज सर्किट लगवाने की घोषणा करती रही है किंतु बजट में इन कैमरों को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया।
हजकां विधायक दल की नेता रेनुका बिश्नोई ने प्रदेश के सबसे बड़े वर्ग किसानों का दिल जीत लिया है। उन्होंने किसानों के प्रति हो रहे भेदभाव को व्यंग्यातमक लहजे में कहा कि विधायकों को कार लोन पर 4 फीसदी ब्याज और किसानों को ट्रैक्टरों पर 7 फीसदी ब्याज वसूला जा रहा है। अन्नदाता और धरतीपुत्र कहलाने वाले किसानों के साथ इससे ज्यादा भेदभाव और क्या हो सकता है। उन्होंने विधानसभा में किसानों के कल्याण के लिए उनकी जमीन पर बाजार भाव के अनुसार कर्ज देने और ब्याज दर में कमी करने की मांग की है। उन्होंने एसवाईएल नहर के निर्माण और हरियाणा को उसके हिस्से का पानी दिलाने के लिए बजट में कोई प्रावधान न किए जाने पर खेद जताया है। इसके अलावा रेनुका बांध व किसाऊ बांध का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू करने की मांग की।
इसके अलावा पिछड़ा वर्ग व अनुसूचित जातियों के कल्याण के लिए कदम उठाने की मांग करके इस वर्ग की सहानुभूति अपने साथ जोड़ ली है। विधायक रेनुका बिश्नोई ने अपने भाषण में छात्र संघ का चुनाव करवाने की मांग करके और विभिन्न विभागों के रिक्त पड़े हजारों पर भर्ती करके बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग से प्रदेश के लाखों युवाओं की भावनाओं व जरूरतों का सम्मान किया है। बेरोगारों को प्राइवेट सेक्टर में रोजगार दिलवाने के लिए गुजरात की तर्ज पर कदम उठाए जाने की मांग आदि से प्रदेश का युवा वर्ग हजकां की ओर आकर्षित होगा। रेनुका बिश्नोई ने गुजरात की तर्ज पर प्रशासनिक तंत्र में सिंगल विंडो सिस्टम लागू करने, प्रदेश का ओद्यौगिक विकास करवाकर राजस्व बढ़ाने, पंजाबी समुदाय को स्मारक के लिए एक सौ एकड़ जमीन देने, कर्मचारियों को केंद्र के आधार सेवा लाभ देने, सिखों के लिए अलग गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का गठन करने, सरकार द्वारा पिछले बजट के अनुसार न करके नॉन प्लान पर खर्च किए गए करोड़ों रुपए को लेकर श्वेत-पत्र जारी करने जैसे मुद्दे उठाकर प्रदेश की जन भावनाओं को सम्मान किया है।