हरियाणा सरकार द्वारा बजट पेश करने पर हजकां-भाजपा नें बजट का विरोध किया - देवीलाल बिश्नोई
02/03/2013 13:23
हिसार, 2 मार्च: हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवीलाल बिश्नोई ने कहा कि महंगाई की मार से परेशान आम जनता को बजट से घोर निराशा हुई है। बजट में लोगों को राहत देना तो दूर अगले ही दिन कांग्रेस ने पेट्रोल के दामों में 1 रूपए 40 पैसे की बढ़ोतरी करके अपना जनविरोधी चेहरा जनता को फिर से दिखाया। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय व हरियाणा बजट पूरी तरह से जनविरोधी, महंगाई को बढ़ाने वाले तथा देश व प्रदेश की प्रगति में बाधा डालने वाले हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की जनविरोधी नीतियों से जनता पर चौतरफा मार पड़ रही है। देवीलाल बिश्नोई शनिवार को नारनौंद हलके के गांव सीसर, खरबला, रोशन खेड़ा समेत 16 गांवों में विभिन्न ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान वे लोगों के सुख-दुख में शरीक हुए तथा कार्यकर्ताओं की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उधर सिंह सिंघवा, राकेश सैनी, सुधीर सीसर, संजय खरबला, नरेश कुमार मदनहेड़ी, प्रमोद कुमार मदनहेड़ी, रामधारी बाल्मीकि सरपंच आदि ने इनेलो छोडक़र हजकां में शामिल होने की घोषणा की। पार्टी में आने पर देवीलाल बिश्नोई ने उनका स्वागत किया तथा उन्हें भरपूर मान-सम्मान दिए जाने का आश्वासन दिया। हजकां के वरिष्ठ नेता ने कहा कि पार्टी का ग्राफ दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है तथा इनेलो व कांग्रेस छोडक़र हजकां में आने वाले नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का तांता लगा हुआ है। उन्होंने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश की हुड्डा सरकार को आम व गरीब आदमी के हितों से कोई सरोकार नहीं है और कांगे्रसी सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने में मस्त हैं। उन्होंने कहा कि देश एवं प्रदेश की जनता कांग्रेस के कुशासन से त्रस्त हो चुकी है और बदलाव चाहती है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी तथा देश व हरियाणा प्रदेश में कांगे्रस को पूरी तरह से सूपड़ा साफ होना तय है। हजकां सुप्रीमो के साफ, ईमानदार एवं संघर्षशील छवि से प्रदेश की जनता प्रभावित है और उनको हरियाणा का अगला मुख्यमंत्री मान चुकी है।