सोनाक्षी सिन्हा को लेकर अजय-अक्षय आमने-सामने
05/03/2013 13:35
सोनाक्षी सिन्हा को लकी हीरोइन माना जाता हैं क्योंकि ‘जोकर’ को छोड़ उनकी सारी फिल्मों ने सौ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया है। बॉलीवुड में यूं भी अंधविश्वासी लोगों की संख्या ज्यादा है। अक्षय और अजय का मानना है कि सोनाक्षी सिन्हा उनके लिए लकी हैं। लिहाजा दोनों अपनी अगली फिल्मों के लिए सोनाक्षी को साइन करना चाहते हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि सोनाक्षी केवल एक ही फिल्म कर सकती है। लिहाजा राउडी राठौर अक्षय और सन ऑफ सरदार अजय पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सोनाक्षी उनकी फिल्म करें। बेचारी सोनाक्षी पर इतना दबाव डाला जा रहा है कि वे फैसला नहीं ले पा रही हैं कि किसकी फिल्म करें।
सोनाक्षी सिन्हा को लकी हीरोइन माना जाता हैं क्योंकि ‘जोकर’ को छोड़ उनकी सारी फिल्मों ने सौ करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया है। बॉलीवुड में यूं भी अंधविश्वासी लोगों की संख्या ज्यादा है। अक्षय और अजय का मानना है कि सोनाक्षी सिन्हा उनके लिए लकी हैं। लिहाजा दोनों अपनी अगली फिल्मों के लिए सोनाक्षी को साइन करना चाहते हैं, लेकिन दिक्कत ये है कि सोनाक्षी केवल एक ही फिल्म कर सकती है। लिहाजा राउडी राठौर अक्षय और सन ऑफ सरदार अजय पूरी कोशिश कर रहे हैं कि सोनाक्षी उनकी फिल्म करें। बेचारी सोनाक्षी पर इतना दबाव डाला जा रहा है कि वे फैसला नहीं ले पा रही हैं कि किसकी फिल्म करें।
![]() |
सोनाक्षी से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वे ज्यादा से ज्यादा युवा हीरो के साथ काम करना चाहती हैं जो उनके हमउम्र हैं। यही कारण है कि उन्होंने शाहिद, इमरान, रणवीर जैसे हीरो के साथ फिल्में साइन की हैं, वे चाहती हैं कि उम्रदराज हीरो के साथ कम से कम फिल्में करें, लेकिन चालीस पार के हीरो (सलमान-अक्षय-अजय) सोनाक्षी को छोड़ना ही नहीं चाहते हैं।
