सलमान शादी नहीं बच्चा चाहते हैं

सलमान शादी नहीं बच्चा चाहते हैं
नई दिल्ली। बॉलीवुड के दबंग यानि सलमान खान को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले स्टार्स में से एक हैं। कल उन्होंने गूगल प्लस जॉइंन किया, जिसके थोड़ी देर बाद उन्होंने एक फैन क्लब बनाया जिसे उनके फैन ही ऑपरेट करेंगे।
फैन्स से बातचीत में उन्होंने कहा कि उन्हें बच्चे तो चाहिए लेकिन वह शादी नहीं करना चाहते हैं। सलमान के एक फैन ने उनसे पूछा कि वह कब शादी और बच्चे का प्लान कर रहे हैं। इस पर सलमान चुप हो गए। थोड़ी देर बाद बोले, शादी, वो तो पता नहीं लेकिन हां बच्चे मुझे बहुत पसंद हैं।
सलमान ने कहा कि वह शादी कैंसल कर सकते हैं पर बच्चे उन्हें जरूर चाहिए। खुलकर तो सलमान ने नहीं कहा लेकिन क्या सलमान किसी बच्चे को गोद लेना चाह रहे हैं क्या? अब यह तो सलमान ही जाने कि आखिर सच्चाई है क्या।