संत गुरु रविदास जयंती पर निकाली जाएगी शोभा यात्रा

23/02/2013 15:09

हिसार, 23 फरवरी : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी संत गुरु रविदास जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर एक भव्य शोभा यात्रा 24 फरवरी को 2 बजे रविदास भवन मुलतानी चौक से आरंभ होगी। शोभा यात्रा का शुभ आरंभ इंद्राज भारती प्रधान रविदास महासभा द्वारा किया जाएगा। शोभा यात्रा में संत रविदास के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। यह शोभा यात्रा मुलतानी चौक से आरंभ होकर डोगरान मौहल्ला, राजगुरु मार्केट, नागोरी गेट, तलाकी गेट, गुलाब सिंह चौक, गांधी चौक, पड़ाव चौक से होती हुई रविदास भवन मुलतानी चौक में समापन होगा।


जारीकर्ता
प्रधान
भगवान रविदास युवा सभा
मो. 98136-32445