वीरू की 3 कमजोरियां, कहीं बन ना जाऐ टीम इंडिया की कमजोरी

21/02/2013 14:10

 

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम इंडिया में शामिल किए गए विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पर दमदार प्रदर्शन करने का पूरा दबाव है। पिछले दो सालों में सिर्फ एक टेस्ट शतक लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग के साथ आखिर ऐसा क्या हुआ जो वे लगातार समस्याओं से जूझ रहे हैं। चाहे बल्लेबाजी हो या क्षेत्ररक्षण, पिछले कुछ सालों से सहवाग का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है।

यहां हम चर्चा कर रहे हैं वीरेंद्र सहवाग की उन तीन बड़ी कमजोरियां का, जो इन दिनों उभरकर सामने आई हैं :

1. बैकलिफ्ट

वीरेंद्र सहवाग की इन दिनों एक बड़ी कमजोरी उभरकर सामने आई है, वह है बैकलिफ्ट (शॉट खेलने का एक तरीका) में दिक्कत। शॉट खेलने का यह काफी पॉपुलर और सामान्य तरीका है। आमतौर पर हर बल्लेबाज इस तरीके को अपनाता है। वीरू इन दिनों इस समस्या जूझ रहे हैं। इस शॉट को खेलने के दौरान सहवाग का बल्ला जब नीचे की ओर आता है तब वह सीधा रहने की बजाय एक एंगल पर मुड़ जाता है, जिससे पैड और बैट के बीच में काफी गैप बन जाता है। इस कारण जब गेंद बल्ले के संपर्क में आती है, तब वह और अधिक घूम जाती है। बैट और पैड के बीच गैप बढ़ने के कारण वे अधिकतर मौकों पर या तो एलबीडब्ल्यू आउट हो रहे हैं या फिर बोल्ड।

2. फुटवर्क

वीरेंद्र सहवाग की दूसरी सबसे बड़ी कमजोरी फुटवर्क का सही ढंग से इस्तेमाल नहीं करना है। वैसे, अगर देखा जाए तो सहवाग के फुटवर्क की परेशानी शुरू से ही है, लेकिन इन दिनों यह काफी बढ़ गई है। कई मौकों पर वे बिना फुटवर्क के ही शॉट खेल देते हैं। इस कारण वे गेंद को सही ढंग से बल्ले पर नहीं ले पा रहे हैं। शॉट भी सही जगह पर नहीं लग पा रहा।

3. फील्डिंग

इन दिनों वीरेंद्र सहवाग की तीसरी बड़ी कमजोरी खराब क्षेत्ररक्षण के रूप में उभरकर सामने आई है। मैदान पर उनका दुलमुल रवैया काफी बढ़ गया है। कई मौकों पर उन्होंने आसान से कैच टपकाए हैं। बेंगलूर में तीन दिवसीय स्पेशल कैंप में भी सहवाग की यह कमजोरी देखी गई। उन्हें कैच का काफी अभ्यास कराया गया, लेकिन उनसे बहुत बार कैच छूट गए।

वीरेंद्र सहवाग को ये तीनों कमजोरियां हर हाल में दूर करनी होंगी, तभी वे ऑस्ट्रेलिया जैसे मजबूत देश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। उनकी एक गलती टीम इंडिया पर भारी पड़ सकती है, इसलिए उन्हें इसपर पूरा ध्यान देना होगा।