ये छुटकू है भविष्य का सचिन तेंदुलकर, बनाया एक अद्भुत रिकॉर्ड

ये छुटकू है भविष्य का सचिन तेंदुलकर, बनाया एक अद्भुत रिकॉर्ड
मुंबई। क्या आप कभी सोच सकते हैं कि एक 14 साल का बच्चा साढ़े सात घंटे तक क्रीज पर टिका रह सकता है और रिकॉर्ड 473 रनों की पारी खेल सकता है? अगर नहीं, तो यह करिश्मा मुंबई के रिज्वी स्प्रिंगफील्ड्स के बल्लेबाज अरमान जाफर ने कर दिया है। हैरिस शील्ड के फाइनल मुकाबले में अरमान ने साढ़े सात घंटे क्रीज पर रहते हुए 359 गेंदों का सामना कर 65 चौके और 16 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 473 रन बना डाले।
इतनी कम उम्र में ही उनके कुछ फैन्स भी बन चुके हैं जो इस ऐतिहासिक मैच को देखने स्टेडियम पहुंचे थे। उन सभी को जाइल्स शील्ड के एक मैच में जाफर द्वारा खेली गई 498 रनों की पिछली पारी याद थी। टीम इंडिया की तरफ से ओपनर की भूमिका निभा चुके वसीम जाफर के भतीजे अरमान ने विरोधी टीम के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और यह संकेत कराया कि ये भविष्य के सचिन तेंदुलकर हैं।
अरमान जब गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, तो उनके फैन्स यही दोहरा रहे थे कि इस बार तो यह लड़का 500 रन बना ही लेगा, लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका और वे 473 रन पर आउट हो गए। अरमान यह करिश्मा करने से तीन साल पहले भी महज दो रनों से चूक गए थे। जाइल्ड शील्ड टूर्नामेंट के एक मैच में अरमान 498 रन बनाकर आउट हो गए थे। हैरिश शील्ड टूर्नामेंट की एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड पहले सरफराज खान (439) के नाम था, लेकिन अब इसे अरमान ने अपने नाम कर लिया है।
आउट होने के बाद जब वे पवेलियन गए तो उनकी निगाहें मां को देख रही थीं। अरमान की मां भी बेटे की पारी देखने मैदान पर पहुंची थीं। इसके बाद वे अपनी मां के पास गए। जब अरमान से उनकी पारी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वे बुरी तरह थक चुके हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि जब वे बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तो बहुत अधिक नहीं सोचते। वे सिर्फ इस बात पर ध्यान देते हैं कि अगली गेंद कैसी आने वाली है। वे हर एक गेंद को बड़ी सावधानी के साथ खेलते हैं। उन्होंने कहा जब वे रन बनाना शुरू करते हैं तो फिर आसानी से उनके बल्ले से रन बनने लगते हैं।
अरमान की रिकॉर्ड पारी की बदौलत रिज्वी स्प्रिंगफील्ड ने 5 विकेट के नुकसान पर 823 रन बना लिए हैं और अब सभी का ध्यान 1000 रन पूरा करने पर है।