यूनाईटेड-रियाल के बीच हाई प्रोफाइल मैच रहा ड्रॉ
पेरिस। दुनिया भर में तकरीबन 2 करोड़ लोगों द्वारा लाइव देखा जा रहा यूएफा चैंपियंस लीग के अंतिम-16 दौर के पहले लेग का हाइ प्रोफाइल मैच ड्रॉ रहा। मैच में आमने-सामने थे इंग्लैंड के दिग्गज मैनचेस्टर यूनाइटेड और स्पेनिश दिग्गज रियाल मैड्रिड। यह मैच 1-1 से ड्रॉ रहा। रियाल की तरफ से रोनाल्डो ने व मैन यू की तरफ से वेलबैक ने गोल किया।
इस बहुचर्चित मैच में पहला गोल मैनचेस्टर यूनाइटेड के डैनी वेलबैक ने किया जिन्होंने वेन रूनी द्वारा लिए गए कॉर्नर पर शानदार हेडर के जरिए 20वें मिनट में मेजबान टीम को बढ़त दिलाई। कुछ मिनटों तक रियाल ने इसको बराबरी पर लाने की कोशिश की और 30वें मिनट में स्ट्राइकर व मैनचेस्टर यूनाइटेड के पूर्व खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रियाल को आखिरकार यह सफलता दिला ही दी और वे बराबरी पर आ गए। रोनाल्डो ने एंजल डी मारिया के एक बेहतरीन लेफ्ट विंग क्रॉस पर जोरदार हेडर के जरिए उसे गोल में तब्दील किया। खास बात यह रही कि रोनाल्डो ने अपने गोल के जश्न को सीमित और शांत ही रखा जो उनकी उस पूर्व टीम [मैनचेस्टर यूनाइटेड] के लिए सम्मान था जिसके साथ उन्होंने छह साल गुजारे और स्टार का दर्जा हासिल किया।
मैच के दूसरे हाफ में दोनों टीमों की तरफ से अंतिम मिनटों तक कई अटैक देखने को मिले लेकिन कई करीबी मामलों के बावजूद कोई भी उन्हें गोल में तब्दील नहीं कर सका और मेहमान टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड ने रियाल के मैदान सेंट बार्नब्यू पर खेले गए पहले चरण के इस मुकाबले को ड्रॉ करने में सफलता हासिल कर ली और वह इसके साथ ही आगे की मैच में मजबूत कड़ी बनकर उतरेंगे। अब दोनों टीमों के बीच दूसरे चरण का मुकाबला यूनाइटेड के मैदान यानी इंग्लैंड के ओल्ड ट्रैफर्ड में होगा जहां रियाल को आगे बढ़ने के लिए अच्छे अंतर के साथ जीत दर्ज करनी होगी।
इसके अलावा इसी समय पर चैंपियंस लीग के अंतिम-16 के दौर के अन्य मुकाबले में भी ड्रॉ ही देखने को मिला जहां जर्मन चैंपियंस शखतार डोनेस्क और बोरोसिया डोर्टमंड के बीच मैच 2-2 पर खत्म हुआ। इस मैच से पहले एक दर्दनाक हादसे ने सभी के होश उड़ा दिए थे। मैच को देखने के लिए आ रहे पांच यूक्रेनी फैंस ने प्लेन हादसे में अपनी जान गंवा दी। मैच देखने के लिए अपने एंटोनोव एन-24 प्लेन से ओडेसा पहुंचने पर इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से यह हादसा हुआ और पांचों फैंस ने अपनी जान गंवा दी। मैच शुरू होने से पहले डॉनबास एरेना पर उनके लिए एक मिनट का मौन भी रखा गया।