युवराज ने भज्जी को टीम में शामिल करने का किया स्वागत
मुंबई: आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए नजरअंदाज किए गए बल्लेबाज युवराज सिंह ने आज कहा कि शुक्रवार से शुरू हो रही चार मैचों की बार्डर गावस्कर ट्राफी में ‘अच्छी’ प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी।
खेल की पोशाक बनाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय कंपनी के कार्यक्रम के दौरान युवराज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सीरीज अच्छी होने वाली है।’’
उन्होंने टेस्ट टीम में पंजाब के अपने साथी हरभजन सिंह को शामिल करने के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि अगर यह ऑफ स्पिनर 100 टेस्ट खेलता है तो यह बड़ी उपलब्धि होगी।
युवराज ने कहा, ‘‘मुझे लगता है यह बड़ी उपलब्धि है। भज्जी भारत के लिए शानदार गेंदबाज रहा है। वह बल्ले से भी योगदान देता है इसलिए मैं हरभजन के लिए काफी खुश हूं और उम्मीद करता हूं कि वह इस सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेगा।’’
भारत 22 फरवरी से चेन्नई में आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेगा। विरोधी कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और माइकल क्लार्क की कप्तानी की शैली की तुलना करने के लिए कहने पर युवराज ने कहा, ‘‘मैं कभी क्लार्क की कप्तानी में नहीं खेला, लेकिन वह अच्छा खिलाड़ी है और आस्ट्रेलिया की अगुआई कर रहा है। इसलिए मुझे यकीन है कि उसे कप्तानी का अच्छा अनुभव है।’’
अपनी फिटनेस के बारे में युवराज ने कहा कि वह कैंसर से पूरी तरह उबर गए हैं और अब कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी वापसी के बाद का समय काफी अच्छा रहा। मैं पिछले छह से आठ महीने से कड़ी ट्रेनिंग कर रहा हूं।
मेरे उपचार को लगभग एक साल हो गया। अब कहीं अधिक फिट हूं। मैंने 12/13 किलो वजन कम किया और मैं अपनी फिटनेस के शीर्ष पर पहुंच रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि अगले कुछ महीनों में थोड़ी और कड़ी मेहनत करके मैं सुपर फिट हो जाउंगा।’’