मुखपृष्ठ > बस की छत से गिरकर बीकॉम छात्र की मौत
बस की छत से गिरकर बीकॉम छात्र की मौत
27/02/2013 10:19
हिसार. जिंदल ज्ञान टॉवर के पास मंगलवार सुबह सुलतानपुर के संदीप की निजी बस की छत से गिरकर मौत हो गई। बस ओवरलोड थी। जाट कॉलेज के बीकॉम अंतिम वर्ष का छात्र संदीप पोलियो अभियान के तहत ड्यूटी के लिए जा रहा था।
एनएसएस स्वयंसेवक के रूप में वह डोर टू डोर पोलियो दवा पिलाने निकला था। उसकी ड्यूटी ऑटो मार्केट में थी। इसके लिए संदीप कैंप चौक से बस में चढ़ा था। संदीप के परिवार में इकलौता बेटा था।
बैंक कॉलोनी में पीजी में रहता था
सेवानिवृत्त नायक बलजीत ने बताया कि उसका बेटा संदीप सुबह पोलियो अभियान में शामिल होने निकला था। एक निजी बस की छत से गिरने मौत हो गई। एचएयू पुलिस चौकी प्रभारी भूप सिंह ने बताया कि गांव बास के चालक जसवंत के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया है।