प्रधानामंत्री मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी ने जताया दुख

नई दिल्ली: हैदराबाद सीरियल बम धमाकों के बाद प्रधानामंत्री मनमोहन सिंह का भी बयान आ गया है। प्रधानमंत्री तथा काग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने घटना की निंदा करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीटर पर लिखा है कि इस घटना में शामिल लोगों को बख़्शा नहीं जाएगा। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री ने मरने वालों को 2 लाख रुपये तथा घायलों को 50,000 रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है।
वहीं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी इस घटना की निंदा की है तथा मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई है।
सूचना एंव प्रसारण राज्य मंत्री ने इन धमाकों की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि इस घटना पर उन्हें अत्यंत दुख है। उन्होंने कहा कि हमारी सांत्वना उन लोगों के साथ जिन्हें इस घटना मैं क्षति पहुंची है। ज्यादा कुछ नहीं कहते हुए उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने प्रदेश सरकार से संपर्क साधा है, जानकारी मिलने पर ही कुछ कहा जा सकता है।
वहीं इस सीरियल ब्लास्ट में अब तक 22 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि गृहमंत्री ने बयान दिया है कि 11 लोग मरे हैं। मरने वाले के साथ ही 50 घायलों की भी खबर है।
वहीं दूसरी तरफ, खुफिया एजेंसियों के मुताबिक हैदराबाद ब्लास्ट के पीछे इंडियन मुजाहिद्दीन के हाथ होने की भी खबर है।
NIA, NSG, ATS की टीम भी रात 9.30 दिल्ली तथा मुंबई से हैदराबाद के लिए रवाना हो चुकी हैं।
साथ ही प्रधानमंत्री ने देश की केन्द्रिय एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वह आंध्रप्रदेश में हुए बम ब्लास्ट में राहत कार्यों में हर संभव मदद करें।