दैनिक ऊषाकल के मुख्य सम्पादक ओर सम्पादक पर घर में घुस कर किया हमला
दैनिक ऊषाकल (हिसार) - कल दोपहर लगभग 12:00 बजे दैनिक ऊषाकल के मुख्य सम्पादक ओर सम्पादक के घर ( New Rishi Nagar Hisar) में हमलावरो (15-20) नें घुस कर डडों व लाठियों से जान लेवा हमला किया । जिस कारण से सम्पादक कि हालात गम्भीर बनी हुई है उन के शरीर पर कई जगह गहरी चोट आई है । ओर उन को हिसार के सामान्य हस्पताल में भर्ती करवाया गया है ओर मुख्य सम्पादक कि पत्नी तथा उन कि बेटी पर भी हमला किया जिस से उन को भी गहरी चोट आई है । इस में विशेष सुत्रों के पता चला है कि इस में बरवाला के विधायक हमलावरों कि हर संभव मदद करने से पिछे नहीं हट रहें है ओर हमलावरो का होंसला बढा रहे है कि तुम्हे कुछ भी नहीं होने दिया जाएगा । ओर हमलावर अभी भी सरे आम घुम रहें है हमला करने वालों में एक हमलावर कि फोटो जो लाल रगं से अकितं है आप के सामने है जो इस मार पिट कि घटना में एक अहम आरोपी है । ओर सभी मुख्य हमलावर विधायक के नजदिकी बताऐं जा रहें है । ओर इस कारण से पुलिस प्रसाशन ओर प्रसाशन पुरा विधायक के दबाव में काम कर रहा है कोई भी निस्पक्ष कारवई करनें में कतरा रही है ।
पुलिस को मुख्य सम्पादक द्वारा 100 नम्बर व 1091 पर तुरंत जानकारी देने पर भी घटना स्थल पर पुलिस को पहुचनें में लगभग एक घंटे का समय लगा अगर पुलिस को घटना स्थल पर पहुचनें में इतना समय लगता है तो आम जनता और शहर वासियो कि सुरक्षा पर सवाल उठतें है ।