आखिरकार दीपिका पादुकोण भी उन अभिनेत्रियों की सूची में शामिल हो गई है जिनकी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा छुआ है। वह इस साल की पहली 100 करोड़ रुपए कमाने वाली डायरैक्टर जोड़ी अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘रेस-2’ का अहम हिस्सा जो है।
दीपिका इस कामयाबी से बेहद खुश है। तभी तो वह कहती है कि उसे यकीन था कि एक न एक दिन उसकी मेहनत रंग लाएगी। दीपिका का मानना है कि आंकड़ों से इस बात का अंदाजा होता है कि कितने लोगों को फिल्म पसंद आई है।
यह चीज एक्टर को प्रेरित करती है और लगन से काम करने की इच्छा और मजबूत होती है। हमेशा से खेलों में दिलचस्पी रखने वाली दीपिका फिलहाल कई फिल्मों की शूटिंग में बिजी है क्योंकि उसका इस साल का लाइनअप काफी स्ट्रांग है। इस साल ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रैस’ और ‘रामलीला’ जैसी उसकी कई फिल्में आने वाली हैं।