तोशाम में भी राष्ट्रव्यापी हड़ताल से आम जनजीवन प्रभावित

21/02/2013 13:44

 तोशाम : तोशाम में बुधवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है। रोडवेज, बिजली बोर्ड, बैंक, डाकघर व शिक्षण संस्थाओं सहित अन्य कार्यालयों के अधिकतर कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने के कारण आम जन जीवन प्रभावित रहा। हड़ताल के कारण किसी अप्रिय घटना को रोकने के लिए थाना प्रभारी मौजी राम व ड्यूटी मजिस्ट्रेट सीता राम ज्याणी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद रहा। धरने को सर्व कर्मचारी ंघ के प्रधान विजयवीर नैन, कर्मचारी महासंघ के जिला सचिव मा. सुरेंद्र सूरा, प्रधान जय सिंह आलमपुर, प्रवक्ता अश्वनी कुमार, जनस्वास्थ्य विभाग के प्रकाश गुज्जार, मानवीर, विद्यालय अध्यापक संघ से मा. जगरोशन, सतबीर लाखलान, विजेन्द्र, बस्ती राम, बिजली विभाग के प्रधान नरेश जागड़ा, विनोद माजरा, राजपाल चाहर, रोडवेज के धर्मबीर पंघाल, रमेश पंघाल, मोती लाल वर्मा, आगनबाड़ी वर्कर की जिला महासचिव राजबाला खानक, एमडीएम की जिला प्रधान सुदेश रिवासा, अतिथि अध्यापक संघ के प्रधान अनिल रिवासा, संजय वाल्मीकि, किसान सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मा. शेर सिंह, खंड प्रधान रणसिंह नंबरदार, रमेश जागड़ा, भवन कामगार के यूनियन से कामरेड राममेहर, ओमप्रकाश, मनोहर आलमपुर, सिंचाई विभाग के प्रधान धर्मसिंह आदि ने संबोधित किया।