16/02/2013 20:36
खेल के बीच में ही हुआ कुछ ऐसा, खिलाड़ी-दर्शक सभी चौंक गए
केपटाउन। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नाटकीय मोड़ आया, जब दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जैक्स कैलिस को डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर ने अजीब ढंग से आउट करार दे दिया। कैलिस भी खुद उलझन में फंस गए कि उनके साथ हुआ क्या है? उन्होंने मैदान पर अंपायर से काफी देर तक बातचीत की और मामले को समझने की कोशिश की।
दरअसल, पूरा वाकया दक्षिणी अफ्रीकी पारी के 40वें ओवर की दूसरी गेंद का है। स्ट्राइक पर कैलिस थे, जबकि सईद अजमल गेंदबाजी कर रहे थे। अजमल की दूसरी गेंद जाकर कैलिस के पैड से टकराई। पाकिस्तानी खिलाडि़यों को लगा कि गेंद बैट और पैड से टकराती हुई फील्डर के पास गई है और उन्होंने कैच आउट की अपील कर दी। अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दे दिया। इसके तुरंत बाद कैलिस ने डीआरएस का सहारा लिया और मामला तीसरे अंपायर बिलि बाउडन के पास चला गया।
बाउडन ने रिप्ले में देखा कि गेंद बल्ले का किनारा लिए बिना ही पैड से टकराई है, इसलिए वे कैच आउट नहीं हैं, लेकिन गेंद सीधे स्टंप की ओर जा रही थी, जिसके कारण उन्होंने कैलिस को एलबीडब्ल्यू आउट करार दे दिया। इसके बाद सभी आश्चर्यचकित हो गए और उझलन में पड़ गए कि पूरा मामला हुआ क्या। कैलिस भी यह समझ नहीं रहे थे कि उन्हें कैच आउट दिया गया या फिर एलबीडब्ल्यू। मैदानी अंपायर से काफी देर बातचीत करने के बाद ही कैलिस मैदान से बाहर गए।
यह पूरा मामला आईसीसी के पास भी गया। पूरे मामले पर गौर फरमाते हुए आईसीसी ने भी इसे अपनी गलती मानी है। आईसीसी ने स्वीकार किया कि प्लेइंग कंट्रोल टीम [पीसीटी] ने एन आनस्ट एरर यानी एक ईमानदार गलती कर दिया। कैलिस को आउट नहीं दिया जाना चाहिए था। उसके नियमों में यह जरूर है कि तीसरा अंपायर आउट के तरीके को बदल सकता है, लेकिन वह कुछ मामलों में ही है। तीसरा अंपायर अपनी मर्जी से आउट का प्रकार नहीं बदल सकता।
आईसीसी का नियम यह कहता है कि अगर मैदानी अंपायर को भी यह लगता है कि कोई बल्लेबाज दो प्रकार से आउट हो सकता है तो तीसरा अंपायर उसमें से फैसला कर सकता है, लेकिन अगर मैदानी अंपायर भी उलझन में नहीं हो तो तीसरा अंपायर आउट का तरीका नहीं बदल सकता। कैलिस के मामले में मैदानी अंपायर को एलबीडब्ल्यू का अंदेशा नहीं था। उनके अनुसार वे एलबीडब्ल्यू नहीं, बल्कि कैच आउट थे, लेकिन तीसरे अंपायर बाउडन ने उन्हें आउट करार दे दिया। कैलिस सिर्फ 2 रन ही बना सके।