मुखपृष्ठ > किसान मंच ने की मूल्यवृद्धि की निंदा
किसान मंच ने की मूल्यवृद्धि की निंदा
16/02/2013 20:41
हिसार : हरियाणा किसान मंच ने डीजल व पेट्रोल की कीमतें में की गई बढ़ोतरी की कड़ी निंदा करते हुए मूल्यवृद्धि तुरंत वापस लेने की मांग की हे। मंच ने केंद्र सरकार से डीजल व पेट्रोल को फिर से सरकारी नियंत्रण में लेने की मांग की है।
मंच के प्रदेश महासचिव रमेश बैनीवाल एवं जिला सचिव अनिल बिश्नोई ने एक संयुक्त बयान में कहा कि नियंत्रणमुक्त होने के बाद तेल कंपनियां पेट्रोलियम पदार्थो की मूल्यवृद्धि करने में जुटी हुई हैं जिससे सीधे तौर पर आम आदमी प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में बिजली किल्लत के कारण किसान फसलें पकाने के लिए डीजल का सहारा लेते हैं। केंद्र ने जब से तेल कंपनियों को नियंत्रण मुक्त किया है तभी से तेल कंपनियां अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए जब चाहे मूल्य वृद्धि कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के इशारे पर की गई मूल्यवृद्धि पूरी तरह से जनविरोधी है तथा सरकार इसे तुरंत प्रभाव से वापस ले।