कल हो सकती है बारिश
हिसार : चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के मौसम विभाग के वैज्ञानिकों ने 15 से 17 फरवरी के बीच बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। वैज्ञानिकों ने किसानों को गेहूं की फसल में इस समय के बीच सिंचाई न करने तथा सरसों, चना व अन्य फसलों में दवाइयों का छिड़काव न करने की सलाह दी है। बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 22.6 व न्यूनतम तापमान 6:5 डिग्री सेल्सियस रहा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों में मौसम खुश्क रहेगा। पश्चिमी विक्षोभ के कारण 15 से 17 फरवरी के बीच आंशिक बादलवाई व गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
----
आगामी दो दिनों में 19 से 23 डिग्री सेल्सियस रहेगा अधिकतम तापमान
इस दौरान अधिकतम तापमान 19.0 से 23.0 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। न्यूनतम तापमान 6.0 से 10.0 डिग्री सेल्सियस के दरम्यान रहने की संभावना है। हवा 6 से 9 किमी प्रति घटा की गति से चलने की संभावना है।
----
गन्ने की बिजाई की दी सलाह
हकृवि के वैज्ञानिकों ने बसन्तकालीन गन्ने की फसल की बिजाई करने की सलाह दी है। वैज्ञानिकों का कहना है कि प्रति एकड़ 20 से 30 गाड़ी गोबर की खाद डालकर खेत की 4 से 5 बार जुताई करें। इसके बाद गन्ने की बिजाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा बसंतकालीन टमाटर व मिर्च की पौध की खेत में रोपाई तथा प्याज व लहसुन की फसलों की आवश्यकतानुसार निराई व गुड़ाई करें। उन्होंने कहा आवश्यकता होने पर मौसम साफ होने की स्थिति में किसान फसलों में दवाओं की छिड़काव करें।