एसबीआई द्वारा सशत्र सैनिकों के लिए थिएटर का आयोजन

02/03/2013 15:24
       हिसार 02 मार्च : हिसार मिलिटरी स्टेशन के सैनिकों के मनोरंजन के लिए प्रसिद्ध थिएटर तथा फिल्मकार स्वर्गीय दिनेश ठाकुर के नाटक ‘हाय मेरा दिल’ का मुंबई के प्रसिद्ध थिएटर ग्रुप ‘अंक’ के द्वारा मंचन किया गया। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसायिक कार्यालय हिसार के क्षेत्रीय प्रबंधक बलदेव प्रकाश ने वरिष्ठ आर्मी कमांडरों, अधिकारियों तथा सैनिकों का स्वागत किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि बैंक सामाजिक सेवा बैंकिंग तथा सामान्य बैंकिंग के प्रत्येक क्षेत्र में सशत्र सैनिकों के साथ जुड़ा हुआ है। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि जहां कहीं भी आर्मी तैनात है हमारा बैंक वहीं पर उनकी सेवा में लगा हुआ है, वह चाहे लेह लद्दाख और हिमाचल के कठिनतम क्षेत्र हों और चाहे पंजाब, राजस्थान अथवा उत्तर-पश्चिम के दूर-दराज के सीमा क्षेत्र में हों, बैंक हर जगह, हर समय उपलब्ध है। इस थिएटर का मंचन पश्चिमी कमांड, दक्षिण पश्चिम कमांड तथा उत्तरी कमांड, मिलिटरी स्टेशन, अंबाला में हो चुका है। इस थिएटर के संचल से बठिंडा जालंधर, ममून, योल कैम्प, नगरोटा तथा उद्यमपुर को कवर किया जाएगा।
    इस नाटक में बड़ी ही मनोरंजक कहानी को आधार बनाया गया। कहानी एक ऐसे पति की है जिसे लगता है कि उसे ऐसी लाइलाज बीमारी है जिससे वह शीघ्र ही मर जाएगा, इसलिए वह मृत्यु से पूर्व ही पत्नी के पुनर्विवाह सहित जीवन की सभी व्यवस्थाएं करने में व्यस्त हो जाता है। उसकी पत्नी अपने पति के नास्तिक व्यवहार को संदेह की दृष्टि से देखती है। उनमें एक-दूसरे के इस प्रकार के व्यवहार से उत्कृष्ट कॉमेडी उत्पन्न होती है। योद्धा ऑडिटोरियम, हिसार मिलिटरी स्टेशन में इस नाटक की प्रस्तुति के समय दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए थे।
    ब्रिगेडियर ए भट्टाचार्य ने सशस्त्र सैनिकों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता तथा इस नाटक के प्रायोजन के लिए बैंक को धन्यवाद किया तथा आभार प्रकट किया।