इस साल भी ग्रेजुएट नहीं बन पाएंगे कप्तान धौनी

इस साल भी ग्रेजुएट नहीं बन पाएंगे कप्तान धौनी
रांची, जागरण संवाददाता। भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को इस साल भी स्नातक की डिग्री नहीं मिल पाएगी। धौनी ने वर्ष 2008 में सेंट जेवियर कॉलेज में वोकेशनल कोर्स ऑफिस मैनेजमेंट एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस (ओएमएसपी) की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था। धौनी यदि नियत समय पर परीक्षाएं पास कर लेते तो उन्हें वर्ष 2011 में ही स्नातक की डिग्री मिल जाती, लेकिन अब 18 फरवरी को होने वाले दीक्षांत समारोह में भी उन्हें यह डिग्री नहीं मिलेगी।
सेंट जेवियर कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक एके सिन्हा ने बताया कि धौनी का सत्र 2013 में समाप्त हो रहा है। यदि जून, 2013 में वह फिर रजिस्ट्रेशन करा लेते हैं तो उनके पास 2016 तक स्नातक की परीक्षा पास करने का मौका रहेगा।
भारतीय टीम के साथ उनकी व्यस्तता को देखते हुए उन्हें क्लास करने से राहत दी गई थी। कॉलेज एकेडमिक काउंसिल ने उन्हें विस्तारित सत्र का लाभ देते हुए पांच वर्षो में सभी पेपर क्लीयर करने की सुविधा दी थी। इतना ही नहीं उन्हें रांची के बाहर मुंबई के सेंट जेवियर कॉलेज में भी परीक्षा देने की सुविधा मिली थी। पहले सेमेस्टर में उन्होंने अपने असाइनमेंट नियत समय के बाद जमा किए और सेमेस्टरल परीक्षा भी क्लीयर की थी, लेकिन उसके बाद के असाइनमेंट वह जमा नहीं कर सके।