अमेरिका ने हैकिंग से निपटने के लिए रणनीति बनाई

21/02/2013 14:07

व्हाइट हाउस ने कहा है कि अमेरिका अपनी कंपनियों की हैकिंग और व्यापार संबंधी गोपनीय जानकारियों को चुराए जाने से रोकने के लिए बौद्धिक संपदा अधिकार कानून लागू करने के अतिरिक्त राजनयिक तथा ‘‘व्यापार नीति’’ से जुड़े कदम उठाएगा। ओबामा प्रशासन द्वारा यह कदम एक निजी सुरक्षा कंपनी द्वारा यह आरोप लगाए जाने के एक दिन बाद उठाया गया है कि अमेरिकी कंपनियों के खिलाफ साइबर हमलों और व्यापारिक गोपनीय जानकारी चुराए जाने के अधिकतर मामलों के पीछे चीनी सेना की एक यूनिट का हाथ है।

व्हाइट हाउस ने साइबर हमले रोकने से संबंधित ओबामा प्रशासन की रणनीति पर एक रिपोर्ट जारी की है। अमेरिकी बौद्धिक संपदा प्रवर्तन समन्वयक विक्टोरिया ए एस्पिनल ने कहा कि रणनीति में यह स्पष्ट किया गया है कि प्रशासन अमेरिका की व्यापारिक खुफिया जानकारियों को चुराए जाने के खतरे का प्रभावी तरीके से मुकाबला करेगा। अमेरिका की व्यापारिक गोपनीय जानकारी चुराए जाने से संबंधित अधिकतर मामले चीन से जुड़े हैं, जबकि एक मामला भारत से जुड़ा है।