अमृतसर-जयपुर रेलगाड़ी चलेगी आज से
हिसार : करीब दो माह से अमृतसर-जयपुर रेलगाड़ी की बंद हुई सेवाएं बहाल हो गई है। सोमवार की सुबह ढाई बजे जयपुर से यह रेलगाड़ी हिसार स्टेशन पर पहुंचेगी। जयपुर-अमृतसर एक्सप्रेस रेलगाड़ी बीते साल 20 दिसंबर को कोहरे के कारण अस्थायी तौर पर बंद कर दी गई थी। सप्ताह में रूट वाइज वाया बठिंडा व लुधियाना आवागमन करने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी के कारण अनेक यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम के अनुसार रविवार को मिली सूचना में अमृतसर-जयपुर रेलगाड़ी का आवागमन सोमवार से शुरू कर दिया गया है। अमृतसर-जयपुर एक्सप्रेस सप्ताह में दो दिन वाया लुधियाना व दो दिन वाया बठिंडा आवागमन है। सोमवार व बुधवार को बठिंडा वाया हिसार होते हुए समय सारिणी निर्धारित है। अमृतसर-जयपुर रूट पर वाया हिसार मंगलवार व वीरवार को वाया बठिंडा तथा शुक्रवार व रविवार को वाया लुधियाना गमन करेगी। यह रेलगाड़ी जयपुर से पौने आठ बजे शाम चल कर रात पौने तीन बजे हिसार स्टेशन से निर्धारित दिन रवाना होगी। अमृतसर से रात 12 बजे हिसार पहुंचने के बाद जयपुर के लिए रवाना होगी।