वर्ष-1 अकं - 9 हिसार (हरियाणा) बुधवार 2 जनवरी से 8 जनवरी 2013
कड़ी सजा सुनिश्चित करेगी सरकार : एंटनी
कोट्टायम (एजेंसी) : रक्षा मंत्री एके एंटनी ने दिल्ली में 23 साल की लडक़ी के साथ सामूहिक बलात्कार को ‘भयावह घटना’ करार देते हुए कहा है कि न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति की रिपोर्ट मिलने के तत्काल बाद केंद्र ऐसा कानून लाएगा जिससे महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में शामिल लोगों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जा सकेगी। एंटनी ने आज यहां एक समारोह में कहा, ‘‘दिल्ली में जो हुआ वह निर्मम था। आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यह मेरा विचार है और व्यापक तौर पर जनता की मांग है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली में बलात्कार की घटना को लेकर हुए प्रदर्शनों और समाज की प्रतिक्रियाओं से हमारी आंखें खुल जानी चाहिए। मुझे नहीं लगता कि यह जन उभार जल्द थमेगा।’’ बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लडक़ी से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लडऩे के बाद उसने शनिवार तडक़े सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली।
एंटनी ने कहा कि वर्मा समिति की रिपोर्ट मिलने के तत्काल बाद केंद्र समिति की ओर से की गई सिफारिशों को लागू करेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए कानून, अदालत और पुलिस पर्याप्त नहीं हैं, बल्कि सामाजिक आंदोलन की जरूरत भी है। दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की इस वीभत्स घटना के बाद सरकार ने न्यायमूर्ति
(सेवानिवृत्त) वर्मा की अध्यक्षता में समिति का गठन किया था ताकि कानून में संभावित जरूरी संशोधनों पर विचार किया जा सके। एंटनी ने कहा, ‘‘हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि ऐसा माहौल बनाया जाए जहां महिलाएं सुरक्षित हों। घर, स्कूल, सार्वजनिक स्थान और कार्यस्थल हर जगह ऐसा माहौल होना चाहिए।’’
कांग्रेस ने मोदी सरकार, भाजपा पर साधा निशाना
नई दिल्ली (एजेंसी) : लोकायुक्त के पद पर न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आरए मेहता की नियुक्ति को चुनौती देने वाली गुजरात सरकार की याचिका को उच्चतम न्यायालय द्वारा खारिज किये जाने के बाद कांग्रेस ने आज नरेन्द्र मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार से मुकाबला करने के मुद्दे पर वे अनिच्छुक हैं और उनका दोहरा चेहरा है। कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि यह भाजपा के दोहरे चेहरे को दर्शाता है। वह केन्द्र में लोकपाल चाहते हैं लेकिन अपनी पार्टी शासित राज्य गुजरात में लोकायुक्त का विरोध करते हैं। भ्रष्टाचार पर भाजपा की दोमुहीं बातें सभी के लिए देखने वाली हैं। अल्वी ने कहा कि वह आशा करते हैं कि गुजरात में लोकायुक्त जितना जल्द संभव हो अपना काम शुरू करेगा ताकि भ्रष्टाचार के मामलों में सचाई देश के सामने आ सके। सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा कि मीडिया को भी इस बात पर गहराई से गौर करना चाहिए कि आखिर गुजरात के मुख्यमंत्री ने लोकायुक्त की नियुक्ति को चुनौती देने का निर्णय क्यों किया। तिवारी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला एक बुनियादी सवाल खड़ा करता है कि आखिर गुजरात सरकार लोकायुक्त की नियुक्ति का विरोध क्यों कर रही है। इसका कारण क्या है। गुजरात की सरकार निगरानी तंत्र को लेकर इतनी अनिच्छुक और संकोची क्यों है। नियुक्ति अवैध है क्योंकि इसे राज्य सरकार के साथ विचार विमर्श कर नहीं किया गया था।
सीएसआर को अतिरिक्त कर न मानें कंपनियां : केंद्र
नयी दिल्ली (एजेंसी) : सरकार चाहती है कि कंपनियां कारपोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) को किसी अतिरिक्त कर के रूप में नहीं ले इस मद में खर्च का फैसला बिना किसी 'भय' के करें। कारपोरेट कार्य मंत्री सचिन पायलट ने पीटीआई को एक साक्षात्कार में यह बात कही। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय इस मुद्दे को वित्त मंत्रालय के समक्ष उठायेगा कि क्या कंपनियों को उनकी सीएसआर खर्च के लिए कर लाभ दिया जा सकता है? नये कंपनी विधेयक के तहत कतिपय कंपनियों को अपने लाभ का दो प्रतिशत सीएसआर गतिविधियों पर खर्च करना अनिवार्य होगा बशर्ते उनके पास ऐसा नहीं करने का कोई उचित कारण नहीं हो।
पायलट ने उम्मीद जताई कि कंपनियां इस मामले में 'पूरी तरह अनुपालन' करेंगी। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि कंपनियां अपनी सीएसआर गतिविधियों का फैसला खुद ही खुले मन से करें। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि सीएसआर को लेकर हर कोई सहमत है। सरकार द्वारा' बिग ब्रदर 'के रूप में काम किए जाने का कोई भय नहीं है। मुझे उम्मीद है कि भारतीय समाज तथा अर्थव्यवस्था को इन कंपनियों से हजारों करोड़़ रुपये मिलेंगे।' सीएसआर गतिविधियों के प्रकार को लेकर सरकार की तरफ से किसी हस्तक्षेप से इनकार करते हुए पायलट ने कहा, 'मेरा मानना है कि समुदाय को वापस देना देश की कारपोरेट इकाइयों की जिम्मेदारी है। ' उन्होंने कहा कि हम कंपनियों को यह बताना चाहते हैं कि यह आपका कारोबार तो वह (सीएसआर) आपकी जिम्मेदारी है।
मुख्यमंत्री लाचार, कैसे होगी जनता की रक्षा - माया
लखनऊ (एजेंसी) : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने राज्य की कानून-व्यवस्था को ‘ध्वस्त’ करार देते हुए आज कहा कि ‘लाचार मुख्यमंत्री’ की अगुवाई वाली ‘गुंडों’ से भरी समाजवादी पार्टी सरकार अराजकता के मामले में अपने पुराने रिकार्ड तोड़ चुकी है। मायावती ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘राज्य की सपा सरकार का पिछले 10 माह का शासन हर मामले में हर स्तर पर बहुत खराब दुखदायी एवं चिंताजनक रहा है। खासतौर से प्रदेश में अपराध नियंत्रण एवं कानून के मामले में सपा सरकार अपने पुराने रिकार्ड तोड़ते हुए इतनी लचर साबित हुई कि लोगों का कानून और सरकार से विश्वास उठ गया है।’’
उन्होंने कहा ‘‘ऐसी स्थिति को अराजक स्थिति कहना गलत नहीं होगा जिसके आगे चलकर गम्भीर परिणाम निकल सकते हैं। यहां शासन प्रशासन व्यवस्था लगभग ध्वस्त हो चुकी है। जिस पार्टी में गुंडे, बदमाश और भ्रष्ट भरे हों, उससे उम्मीद भी क्या की जा सकती है।’’ बसपा प्रमुख ने कहा ‘‘वैसे भी सपा सरकार के 48 में से 26 यानी 54 प्रतिशत मंत्रियों के आपराधिक रिकार्ड हैं। इस प्रकार आप समझ सकते हैं कि जिस सरकार के मंत्रिमण्डल में इतने दागी मंत्री हों, उसके राज में जनता कैसे सुरक्षित रह सकती है।’’ उन्होंने कहा ‘‘प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल में वाराणसी में कहा कि क्या प्रदेश की कानून-व्यवस्था ठीक करने के लिये मैं खुद वर्दी पहन लूं। यह बयान प्रदेश की शर्मनाक कानून व्यवस्था की स्थिति को दिखाता है। यह मुख्यमंत्री और सरकार की लाचारी को भी दर्शाता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।’’
हादसों पर अंकुश लगाने के मद्धेनजर इन पर सफेद पट्टियां लगाने का कार्य दोबारा शुरु-अग्रवाल
हिसार (निस) : जिला प्रशासन नये वर्ष में लोगों की सुविधा एवं जिला को और बेहतर बनाने की दिशा में नये कदम उठाएगा, जिससे लोगों को बेहतर प्रशासनिक सुविधा दी जा सकेगी। यह उद्गार उपायुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल ने आज लघुसचिवालय स्थित उपायुक्त कक्ष में नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित पत्रकारवार्ता को सम्बोधित करते हुए दी। इस अवसर पर उनके साथ वरिष्ठ पुलिए अधीक्षक बी सतीश बालन, प्रशिक्षणाधीन आयुक्त अमित खत्री तथा हिसार नगर निगम के संयुक्त आयुक्त एवं नगराधीश अमरदीप जैन सहित जिला के सभी पत्रकार एवं छायाकार उपस्थित थे। जिला में हो रहे अवैध निर्माणों एवं इनसे लोगों को होने वाली परेशानियों के सन्दर्भ में पूछे गए एक प्रश्न के उत्त्तर में उपायुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल ने आम जनता से निर्धारित नियमों की उल्लंघना करने वाले तथा अवैध रूप से भवनों के हो रहे निर्माणों की सूचना प्रशासन को देने की अपील करते हुए कहा कि यह सूचना कोई भी व्यक्ति अपना नाम जाहिर किए बिना भी एक साधारण आवेदन पत्र लिखकर दे सकता है। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा तहसील, खंड एवं उप मण्डल स्तर पर ही लोगों की समस्याओं के निपटान सुनिश्चित करने के लिए दौरा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे स्थानीय स्तर पर इन शिकायतोंं के निपटान की दिशा में आने वाली समस्याओं को ओर बेहतर तरीके से इनका निपटान किया जा सके। हमारा यह भी प्रयास रहेगा कि तहसील, खंड व उप मण्डल स्तर पर स्थित कार्यालयों में अधिकारियों व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित रहे, जिससे लोगों के कार्यों का निपटान त्वरित हो सके और उन्हें जिला मुख्यालय न आना पड़े। डा. अग्रवाल ने कहा कि प्रशासन द्वारा नगर निगम क्षेत्र में 23 जगहों की पहचान की है, जहां शुलभ शौचालय बनाए जाएंगे। प्रत्येक शुलभ शौचालय पर लगभग साढे चार लाख रुपए का खर्च आएगा है। इनमें पुरूषों एंव महिला दोनों के लिए ही शौचालय सुविधा होगी। इन शौचालयों के देखभाल का खर्चा उन पर लगाए गए विज्ञापनों से निकलेगा तथा लोगों के लिए यह सुविधा नि:शुल्क होगीं। प्रशासन का प्रयास नगर निगम क्षेत्र में इस तरह की सुविधाओं में लगातार विस्तार करना है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गों पर धुुंध के दौरान होने वाले हादसों पर अंकुश लगाने के मद्देनजर इन पर सफेद पट्टियां लगाने का कार्य दोबारा शुरू कर दिया गया है तथा इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित कर दी गई है। प्रशासन द्वारा जिला से गुजरने वाले विभिन्न राजमार्गों के दुर्घटना संभावित स्थानों जैसे की चौराहों, तीव्र मोड़ आदि को चिन्हित करने के लिए समिति का गठन किया है, जो इन क्षेत्रों का दौरा कर इन स्थानों पर संभावित दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी। इससे इन क्षेत्रों में दुर्घटना रोकने की दिशा में आवश्यक कार्यवाही की जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा शहर के अंधेरे व महत्वपूर्ण 25 क्षेत्रों में मिनि मस्ट लाईट लगाई गई है। प्रत्येक लाईट का खर्चा 80 हजार रुपए आता है। प्रशासन अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भी मिनि मस्ट लाईटों को लगाएगा। इसके साथ-साथ स्ट्रीट लाईटों को शीघ्र ही हॉट लाईन से जोड़ा जाएगा ताकि बिजली कट की अवस्था में भी रोशनी बनी रहे। इसके साथ-साथ जिला की सीवरेज व्यवस्था को भी काफी हद तक सुदृढ कर दिया गया है। सीवरेज व्यवस्था सुधारने के मद्देनजर जिला को केन्द्र सरकार द्वारा 200 करोड़ रुपए की एनसीआर परियोजना में शामिल किया गया है। शहर के सौंदर्यकरण पर भी प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है। आने वाले समय मेें सौंदर्यकरण के इस अभियान को ओर आगे बढाया जाएगा।
धुंध के मौसम में ट्रैक्टर व ट्रालियों के पीछे रिफलैक्टर न होने की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोकने के संदर्भ में पूछे एक प्रश्न के उत्तर में उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन द्वारा ग्रामीण स्तर व मण्डियों में आने वाले ऐसे वाहनों पर रिफलैक्टर लगाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। फर्जी नम्बर लगाकर सडक़ पर चलने वाले ऑटो रिक्शा चालकों पर अंकुश लगाया जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नगर निगम के सफाई कर्मचारियों द्वारा एकत्रित कूड़े को जलाने की प्रक्रिया को तुरंत बंद करवाया जाएगा तथा इस सन्दर्भ में उन्होंने संयुक्त आयुक्त नगर निगम को मौके पर ही आवश्यक दिशानिर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने कहा कि जिला पुलिस का प्रयास है कि वर्ष 2013 को अपराध मुक्त वर्ष के रूप में मनाया जाए। नये वर्ष पर पुलिस प्रशासन लोगों को बेहतर पुलिस प्रशासन उपलब्ध करवाने के लिए कटिबद्ध है, इसके लिए हमने पूरी तहर से रणनीति बना ली है। इसके तहत किए जाने वाले कार्यों में अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों पर शिकंजा कसने के लिए सबसे पहले फरार अपराधियों को पकडक़र उन्हें सजा करवाई जाएगी, जो अपराधी अपराध करके बाहर आ चुके हैं, उनकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जाएगी। इसके साथ-साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले व्यक्तियों को पकडक़र उनका चालान काटा जाएगा एवं उनको सजा दिलाने की कार्यवाही तुरन्त की जाएगी। शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ करने के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सडक़ सुरक्षा सप्ताह के दौरान लोगों को सडक़ सुरक्षा बारे जागरूक किया जा रहा है तथा ट्रेफिक नियमों का कड़ाई से पालन करवाया जाएगा। पुलिस द्वारा काली फिल्म लगाकर गाड़ी चलाने वालों, हूटर बजाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस स्टेशन के स्तर पर भी जवाबदेह पुलिस व्यवस्था देने पर आवश्यक कार्यवाही की गई है। यौन उत्पीडऩ से सम्बन्धित घटनाओं को रोकने के मद्देनजर पुलिस स्टेशन एवं सभी शिक्षण संस्थानों में सूचना पेटियां रखवाई गई हैं, जिन्हें सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों के प्रमुख ही खोल सकेंगे। छेड़छाड़ एवं यौन उत्पीडऩ की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस पैट्रोलिंग की गति बढा दी गई है। जिला में इस समय दो महिला पीसीआर तैनात हैं। हांसी में भी एक महिला पीसीआर तैनात की जाएगी।
डीईईओ ने जारी की जेबीटी की कन्फर्मेशन लिस्ट, प्राथमिक शिक्षक संघ ने जताया आभार
हिसार (निस) : नववर्ष पर डीईईओ बलजीत सिंह सहरावत ने जिले के जेबीटी शिक्षकों को नए साल का तोहफा उनकी कन्फर्मेशन लिस्ट जारी करके दिया। श्री सहरावत ने बताया कि इस सूचि में हिसार जिले के वर्ष 1999 तक नियुक्ति प्राप्त 236 जेबीटी शिक्षकों को स्थाई किया गया है जिनमें खंड हिसार-। के 28 हिसार-।। के 52 हांसी-। के 35 बरवाला के 64 हांसी-।। के 14, अग्रोहा के 27, उकलाना व आदमपुर के 7-7 जेबीटी शिक्षकों को स्थाई किया गया है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयोजक सुभाष माय्यड़ ने इसके लिए श्री सहरावत का संगठन की तरफ से आभार व्यक्त किया। जिला प्रधान सतीश शर्मा व महासचिव सुनील बास ने जारी बयान में कहा कि कन्फर्म होना न केवल शिक्षक का संवैधानिक हक है बल्कि गौरव की बात भी है। एक कन्फर्म जेबीटी शिक्षक विभाग में अपनी अलग पहचान रखता है। जून-2011 में भी प्राथमिक शिक्षक संघ ने 1999 तक के लगे जेबीटी अध्यापकों को कन्फर्म करवाया था व इस लिस्ट को तैयार करवाने में प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने न केवल अवकाश के दिनों में अपितु ऑफ टाइम व अवकाश लेकर भी कार्यालय का सहयोग किया जिसके लिए डीईईओ ने राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की सकारात्मक सोच व सहयोग की सराहना की व संगठन को आश्वस्त किया कि बाकी बचे जेबीटी शिक्षकों की कन्फर्मेशन लिस्ट निकट भविष्य में जारी कर दी जाएगी। इस लिस्ट को तैयार करनेे में प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों के अलावा विशेष तौर पर रमेश पूनिया, रणधीर सिंह, अनिल लाडवाल, मंगत राम, अजमेर, विकास, संदीप मलिक, सूबे सिंह, भीम सिंह, पवन, प्रमोद पूनियां व बलजीत मोर आदि का सहयोग रहा।
गणतन्त्र दिवश पर बेहतरीन सास्क्रतिक प्रस्तुति देने वाले विधार्थियों का चयन 8 को
हिसार (निस) : गणतंत्र दिवस पर बेहतरीन सांस्कृति प्रस्तुति देने वाले विद्यालयों का चयन 8 जनवरी को महाबीर स्टेडियम में किया जाएगा। इसके लिए सांस्कृतिक प्रोग्राम देने के इच्छुक स्कूलों की एक प्रतियोगिता करवाई जाएगी। इस प्रतियोगिता के हिसाब से ही गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाले स्कूलों का चयन किया जाएगा। यह जानकरी देते हुए उप मण्डल अधिकारी नागरिक डा. गरिमा मित्तल ने बताया कि 8 जनवरी को 2013 को होने वाली सांस्कृतिक प्रतियोगिता में सरकारी निजी विद्यालय भाग ले सकते हैं। इच्छुक सरकारी व निजी विद्यालय अपनी उपस्थिति 8 जनवरी से पूर्व एसडीएम/डीईओ के पास अथवा दूरभाष नम्बर 01662-225783 एवं 9416335998 पर दर्ज करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले प्रतिभागियों को जिला प्रशासन की ओर से जिला स्तरीय प्रोत्साहन प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने सभी विद्यालयों के मुखियाअेां का आहावान किया कि वे इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। सांस्कृति कार्यक्रम में हरियाणवी, पंजाबी, राजस्थानी लोक नृत्य, देश भक्ति गीत तथा अन्य इनोवेटिव श्रेणियों को शामिल किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन का खौफ असामाजिक तत्वों में पूरी तरह से खत्म : कुलदीप
हिसार (निस) : क्षेत्र समेत पूरे प्रदेश में लगातार बढ़ती आपराधिक वारदातों पर चिंता जताते हुए हजकां अध्यक्ष एवं सांसद कुलदीप बिश्नोई ने इसके लिए प्रदेश की हुड्डा सरकार की कार्यप्रणाली को जिम्मेवार ठहराया है। सांसद ने कहा कि असामाजिक तत्व व्यापारियों को अपनी गोली का निशाना बना रहे हैं और हत्या, चोरी, डकैती, लूट व फिरौती की घटनाएं बढऩे से लोगों में भय व आतंक का माहौल कायम हो गया है। जहां एक ओर महिलाएं प्रदेश के हर क्षेत्र में सामूहिक दुष्कर्म, बलात्कार की शिकार हो रही है, वहीं दूसरी ओर व्यापारी वर्ग भी बदमाशों के निशाने पर है। पुलिस प्रशासन का खौफ असामाजिक तत्वों में पूरी तरह से खत्म हो चुका है तथा प्रशासन व सरकार लोगों को सुरक्षा मुहैया करवाने में पूरी तरह से नाकाम सिद्ध हुई है। हरियाणा प्रदेश के हालात भयावह होते जा रहे हैं तथा राज्य में जंगलराज कायम हो गया है। सांसद ने कहा कि भूपेन्द्र हुड्डा व उनकी सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। बदमाशों के खौफ ने व्यापारियों का जीना मुश्किल बना दिया है, वहीं महिलाएं घर से बाहर निकलने से भी डर रही हैं।
प्रशासन से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग
हिसार (निस) : स्थानीय 13 सेक्टर की मार्केट में बदमाशों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने तथा व्यापारी श्यामलाल बंसल को गोली मारने की घटना पर हरियाणा जनहित कांग्रेस ने कड़ा रोड़ जताया है तथा प्रशासन से आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है। पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ हजकां नेता पं. रामजीलाल व जिलाध्यक्ष रणधीर सिंह पनिहार ने बुधवार को निजी अस्पताल में उपचाराधीन व्यापारी श्यामलाल बंसल से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। घटना के विरोध में आक्रोशित मार्केट के दुकानदारों से मुलाकात करके हजकां नेताओं ने उन्हें हर संभव सहयोग देने तथा मार्केट एसोसिएशन द्वारा किए जाने वाले हर संघर्ष में साथ देने का भरोसा दिलाया। इससे पूर्व गत रात्रि घटना की सूचना मिलते ही हजकां मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवीलाल बिश्नोई व हजकां मीडिया प्रभारी संजय गौतम तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा व्यापारी श्यामलाल बंसल के परिजनों से मुलाकात की। हजकां नेताओं ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से गुंडाराज स्थापित है क्षेत्र में आपराधिक वारदातों में निरंतर इजाफा हो रहा है।
व्यापारी वर्ग पर हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और फिरौती की मांग तथा लूट के इरादे से बदमाश व्यापारियों पर गोलियां दाग रहे हंै। हजकां नेताओं ने घटना के उपरांत प्रशासन की गई ढीली कार्यवाही पर भी कड़ा रोष जताया।
लडक़ी के परिजन थरूर के बयान के समर्थन में
बलिया (एजेंसी) : पूरे देश में बलात्कार की वारदात के खिलाफ कड़े कानून की मांग बुलंद होने की वजह बनी दिल्ली गैंगरेप की शिकार हुई लडक़ी का नाम सार्वजनिक किये जाने सम्बन्धी केंद्रीय मंत्री शशि थरूर के बयान से सहमति जताते हुए लडक़ी के परिजनों ने आज बलात्कार के सम्बन्ध में बनने वाले कानून का नामकरण उसके नाम पर करने की मांग की। लडक़ी के पिता और भाई ने आज यहां बात करते हुए कहा कि वह चाहते हैं कि देश में बलात्कार के खिलाफ जो सख्त कानून बनाने की बात की जा रही है, उसका नाम उनकी बेटी के नाम पर रखा जाए। अगर ऐसा होता है तो यह उसके प्रति सम्मान होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए उनकी पुत्री का नाम सार्वजनिक होता है तो इस पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। दिल्ली में बलात्कार का शिकार होने के बाद दम तोडऩे वाली लडक़ी के बलिया स्थित पैतृक गांव मेड़वार कलां के ग्राम प्रधान शिवमंदिर सिंह ने मंगलवार को ही गांव में स्थित प्राथमिक पाठशाला का नाम उस लडक़ी के नाम पर रखने की बात कही थी।
गौरतलब है कि केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री शशि थरूर ने मंगलवार को यह कहते हुए सामूहिक बलात्कार कांड की पीडि़त 23 वर्षीय छात्रा की पहचान सार्वजनिक करने की वकालत की कि उसका नाम गुप्त रखने से कौन सा हित सध रहा है। थरूर का कहना था कि यदि पीडि़ता के माता-पिता को आपत्ति न हो तो बलात्कार विरोधी संशोधित कानून का नाम लडक़ी के नाम पर ही रखा जाए। वैसे, कानून के तहत बलात्कार पीडि़ता का नाम उजागर नहीं किया जा सकता है। बलात्कार पीडि़ता का नाम प्रकाशित करने या उसके नाम को उजागर करने संबंधी कोई गतिविधि भारतीय दण्ड विधान की धारा 228 ए के तहत अपराध है। उल्लेखनीय है कि 16 दिसंबर को एक चलती बस में छह व्यक्तियों ने लडक़ी का सामूहिक बलात्कार किया और उस पर इस कदर दरिंदगी की कि लगभग एक पखवाड़े तक जिन्दगी और मौत के बीच झूलने के बाद उसने 29 दिसंबर को सिंगापुर के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया।
ओएमसी घोटाला: खान के खिलाफ आरोपपत्र
हैदराबाद (एजेंसी) : ओबुलापुरम खनन कंपनी (ओएमसी) घोटाले के एक आरोपी के महफूज अली खान के खिलाफ सीबीआई ने आज आरोपपत्र दाखिल कर दिया। इस घोटाले में शामिल होने के आरोप में कर्नाटक के पूर्व मंत्री गली जनार्दन रेड्डी जेल में बंद हैं। रेड्डी का निजी सहायक खान इस मामले में सातवां आरोपी है। फिलहाल वह न्यायिक हिरासत में है। सीबीआई अदालत में पेश आरोपपत्र में सीबीआई ने खान पर आपराधिक षड्यंत्र रचने और धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। जांच एजेन्सी ने 75 पन्नों के आरोप पत्र में 70 दस्तावेज और 25 गवाहों के नाम शामिल किए हैं। इस केंद्रीय एजेंसी ने दिसंबर 2011 में पहला आरोपपत्र दाखिल करते हुए खनन उद्यमी जनार्दन रेड्डी, उसके संबंधी बीवी श्रीनिवास रेड्डी और खनन कंपनी समेत तीन अन्य को नामजद किया था। इस आरोपपत्र में इनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए थे। जनार्दन रेड्डी और बीवी श्रीनिवास रेड्डी को गत वर्ष पांच सितंबर को बेल्लारी से गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद सीबीआई ने निलंबित प्रशासनिक अधिकारी वाई श्रीलक्ष्मी को नामजद किया और उनके खिलाफ आरोपपत्र पिछले वर्ष के मार्च महीने में दाखिल किया गया। इससे पहले सीबीआई ने खान पर सिर्फ अपराध को सुगम बनाने के साथ-साथ रेड्डी के अवैध खनन की गतिविधियों में भागीदार होने का भी आरोप लगाया था। सीबीआई का कहना था, ‘‘इन अपराधों में खान की सक्रिय भागीदारी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत और दस्तावेज उपलब्ध हैं।’’ खान पर जनार्दन रेड्डी और अन्य के साथ मिलकर एसोसिएटेड माइनिंग कंपनी घोटाले का भी आरोप है। खान को पिछले वर्ष 25 सितंबर को हैदराबाद लाया गया था और यहां वह न्यायिक हिरासत में है। उसने पिछले वर्ष के मार्च में बेंगलूर की अदालत में आत्मसमर्पण किया था।
तृणमूल कांग्रेस के कार्यक्रम में थिरकीं लड़कियां
भांगड़ (एजेंसी) : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता द्वारा पार्टी के स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में संगीत की धुन पर छोटे-छोटे कपड़ों में थिरक रही लड़कियों पर कथित तौर पर नोटों की बारिश करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगलवार को आधी रात के बाद इस कार्यक्रम पर रोक लगा दी। भांगड़ पुलिस थाने के बगल में ही आयोजित किए गए इस कार्यक्रम के दौरान तृणमूल नेता और 24 परगना जिला परिषद के सदस्य मीर ताहिर अली मंच पर चढ़ गए और उन्होंने वहां नाच रही लड़कियों पर नोट बरसाए। तृणमूल कांग्रेस ने इसे एक अलग तरह की घटना करार देते हुए कहा है कि इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
पार्टी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, ‘‘तृणमूल कांग्रेस के 16वें स्थापना दिवस पर हजारों कार्यक्रम आयोजित किए गए और इनमें से एक घटना घिनौनी रही जिसमें लड़कियों से नाचने को कहा गया। यह एक अलग तरह की घटना है। यदि इसमें पार्टी का कोई कार्यकर्ता शामिल पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।’’ ब्रायन ने कहा, ‘‘कृपया इसे इस तरह पेश मत करिए जैसे इसे तृणमूल का समर्थन हासिल हो। तृणमूल कांग्रेस के लिए सांस्कृतिक और लैंगिक संवेदना सर्वोपरि है। कृपया इस बात को लेकर फिर से आश्वस्त हो जाएं तृणमूल कांग्रेस की ओर से इसे कोई समर्थन नहीं मिला है...हम देखेंगे कि इसमें कौन शामिल रहा है।’’
टीवी चैनलों पर इस घटना से जुड़ी खबरें लगातार दिखाए जाने के बाद राजनीतिक दलों और महिला आयोग सहित समाज के विभिन्न तबकों ने इसकी कड़ी निंदा की है। उन्होंने ‘‘अश्लील’’ राजनीतिक संस्कृति पर नाराजगी जतायी। राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा, ‘‘यह बड़े शर्म की बात है कि वे इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर जश्न मना रहे हैं।
दुष्कर्म: जनहित याचिकाओं पर सुनवाई होगी
नई दिल्ली (एजेंसी) : उच्चतम न्यायालय ने बलात्कार के मामलों की सुनवाई त्वरित अदालतों में करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का सरकार को आदेश देने की मांग करते हुए दायर की गई एक जनहित याचिका पर सुनवाई करने का फैसला किया है। प्रधान न्यायाधीश अल्तमस कबीर की अध्यक्षता में एक पीठ गुरुवार को इस जनहित याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में यह भी मांग की गई है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में जिन सांसदों एवं विधायकों के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर दिया जाए, उन्हें निलंबित कर दिया जाना चाहिए। सेवानिवृत्त आईएस अधिकारी प्रोमिला शंकर ने अपनी इस याचिका में मांग की है कि सरकार को आदेश दिया जाए कि बलात्कार के मामलों की तेज सुनवाई के लिए सभी राज्यों में त्वरित अदालतें स्थापित की जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ होने वाले अपराधों की जांच महिला पुलिस अधिकारियों से कराई जाए और ऐसे मामलों की सुनवाई महिला न्यायाधीश करें।
उधर, महिलाओं की सुरक्षा को लेकर वकील मुकेश कुमार की ओर से दायर जनहित याचिका पर न्यायमूर्ति पी सतसिवम और न्यायमूर्ति रंजन गोगोई की पीठ ने केंद्र और सभी राज्य सरकारों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। कुमार ने मांग की है कि सभी कस्बों में बलात्कार और महिलाओं के यौन उत्पीडऩ के मामलों की जांच के लिए महिला थाने बनाए जाएं। देश की सबसे बड़ी अदालत ने केंद्र और राज्यों से चार सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने का कहा है। याचिका में महिलाओं के खिलाफ किए जाने वाले सभी तरह के भेदभाव को मिटाने के संबंध में संयुक्त राष्ट्र संधि को प्रभावी तौर पर लागू करने की दिशा में कदम उठाने की भी मांग की गई है।
ये जनहित याचिकाएं दिल्ली सामूहिक बलात्कार की घटना की पृष्ठभूमि में दायर की गई हैं। बीते 16 दिसंबर को दिल्ली में चलती बस में छह लोगों ने 23 साल की लडक़ी से सामूहिक बलात्कार करने के साथ ही उसके साथ हैवानियत का व्यवहार किया था। करीब एक पखवाड़े तक जिंदगी के लिए जंग लडऩे के बाद उसने पिछले शनिवार तडक़े सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल में आखिरी सांस ली।
पीडि़त को अशोक चक्र से सम्मानित करें - भाजपा
नई दिल्ली (एजेंसी) : भाजपा की दिल्ली इकाई ने आज मांग की कि सामूहिक बलात्कार की शिकार 23 वर्षीय छात्रा को बहादुरी के लिए मिलने वाले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान अशोक चक्र से सम्मानित किया जाए क्योंकि पीडि़त के साहस ने ‘पूरे राष्ट्र को प्रेरित किया।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को लिखे पत्र में भाजपा राज्य इकाई के अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने पीडि़त लडक़ी को गणतंत्र दिवस के मौके पर मरणोपरांत सम्मानित करने की मांग की। गुप्ता ने पत्र में लिखा कि उसने जिस साहस और बहादुरी का परिचय दिया उससे पूरा राष्ट्र प्रेरित हुआ है और उसने हमारी राष्ट्रीय चेतना को झकझोर दिया।
गुप्ता ने अशोक चक्र से सम्मानित भारत की सबसे युवा नीरजा भनोट के मामले का हवाला देते हुए पीडि़त छात्रा को सम्मानित करने की जरूरत पर बल दिया। राजधानी में 16 दिसंबर को चलती बस में बलात्कार की शिकार इस छात्रा ने सिंगापुर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था। पैन एम एयरलाइंस में फ्लाइट अटेंडेंट भनोट की पांच सितंबर 1986 को अपहरण के शिकार विमान ‘पैन एम फ्लाइट 73’ में यात्रियों को आतंकवादियों से बचाते हुए मौत हो गई थी। गुप्ता ने पत्र में लिखा, ‘‘आप उन चुनिंदा लोगों में से एक थे जो सिंगापुर से उसका (छात्रा) शव आने के समय मौजूद थे और मुझे विश्वास है कि आप उसे अशोक चक्र से सम्मानित करने की राष्ट्र की भावना पर विचार करेंगे।’’
शतरंज चैंपियनशिप में एचसीए की हरियाणा टीम के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन
हिसार (निस) : लखनऊ में 25 से 31 दिसंबर तक हुई ऑल इंडिया रेटिड पंद्रह लाख इनामी शतरंज चैंपियनशिप में एचसीए की हरियाणा टीम के खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन रहा है। प्रतियोगिता में दो रजत तथा एक कांस्य पदक हरियाणा के नाम रहे। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन (एचसीए) के महासचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के ओपन वर्ग में फतेहाबाद के आकाशदीप नारंग ने दस में से 8.5 अंक प्राप्त कर कांस्य पदक जीतकर एक लाख बीस हजार रूपये नगद पुरस्कार प्राप्त किए। अंडर-10 आयुवर्ग में डिवाइ्रन लाईट स्कूल लाडवा हिसार के दीपक पूनियां ने 4.5 अंक तथा अंडर-12 आयुवर्ग में कैम्पस स्कूल हिसार के विक्रान्त जागलान ने 5 अंको के साथ रजत पदक जीतकर राज्य और जिले का गौरव बढाया है। दीपक पूनियां व विक्रान्त जागलान को 3000-3000 रूपये पुरस्कार में मिलें। हरियाणा शतरंज टीम ने सभी 10 राउंडो में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। गुडगांव के संजय छाबडा ने 7.5 अंक प्राप्त कर दस हजार रूपये, भिवानी के योगेश सोलंकी ने 6 अंक प्राप्त कर दो हजार रूपये, राजकीय स्कूल लाडवा हिसार के रोहित ने अंडर-14 आयुवर्ग में चौथा स्थान लेकर 2000 रूपये, शाहाबाद कुरूक्षेत्र के 72 वर्षीय एमपी वर्मा ने वेटरन वर्ग में चौथा स्थान लेकर 2000 रूपये, एसईडी स्कूल ढिगावा जाटान भिवानी की श्रुति रापडिया ने 4 अंक प्राप्त कर 2000 रूपये, वैश्य स्कूल दादरी भिवानी की सुप्रिया शर्मा ने अंडर-10 आयुवर्ग में चार अंक लेकर 1500 रूपये, बिट्स इन्टरनेशनल स्कूल भिवानी के गविश चौटानी ने अंडर-12 आयुवर्ग में चौथा स्थान लेकर 2000 रूपये, माता मरियम जन सेवा स्कूल नारनौल के तृप्त शर्मा ने पांचवा स्थान लेकर 1500 रूपये प्राप्त किए।
महिलाओं पर बढ. रहे अत्याचारों पर हमें आत्म विश्लेषण की आवश्यकता- कासनी
हिसार (निस) : मण्डलायुक्त श्रीमती नीलम प्रदीप कासनी ने जिलावासियों को विशेषकर महिलाओं को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नव वर्ष सबके लिए मंगलमय हो। इस वर्ष के प्रथम दिन आज हम सब मिलकर एक ऐसे नये समाज का निर्माण करें, जिसमेें हम सभी निर्भय होकर अपनी स्वतंत्रता से जीवन जी सकें।
श्रीमती कासनी आज स्थानीय पंचायत भवन में पुलिस प्रशासन द्वारा आयोजित महिला सुरक्षा संकल्प दिवस समारोह के अवसर पर उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि कुदरत ने महिला व पुरूष को समान बनाया है तथा दोनों का समाज निर्माण में बराबर योगदान है। फिर आज क्यों एक पक्ष इतना डरा हुआ है। प्राचीन समाज में महिलाओं एवं पुरूषों में समानता थी, परन्तु सभ्यता के विकास के साथ-साथ समाज में सभ्यता का दायित्व एक पक्ष पर आ गया। आज समाज के और विकास के लिए इन दोनों पक्षों में समानता की आवश्यकता है।
आज हमारे समाज में महिलाओं पर बढ रहे अत्याचारों पर हमें आत्म विश्लेषण की आवश्यकता है। समाज की इस विषमता की जड़ें कहीं न कहीं हमारी मानसिकता में छुपी हुई हैं। आवश्यकता है कि हम इस मानसिकता को पूर्णतया बदलते हुए एक समता पर आधारित समाज का पुननिर्माण करें। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के साथ-साथ सिविल सोसायटी को भी सुरक्षा की जिम्मेवारी को उठाना होगा। उन्होंने ग्रामीण, मौहल्लों, ढाणी, डेरों आदि स्तर पर छोटी-छोटी सिविल समितियों के गठन पर जोर देते हुए कहा कि इन समितियों की समय-समय पर बैठक आयोजित करके सामाजिक मुद्दों पर विचार विमर्श करना होगा। ये सिविल सोसायटियां समाज को एक सकरात्मक माहौल पैदा करने का काम करेेंगी।
महिलाओं को स्वावलम्बी बनने का आहावान करते हुए आयुक्त ने कहा कि शारीरिक क्षमता के साथ-साथ बौद्धिक क्षमता का विकास में समाज में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए अत्यन्त आवश्यक है। एक दृढनिश्चिय व्यक्ति समाज में हमेशा प्रशंसा व इज्जत का पात्र बनता है। समाज में ऊंगली उसी पर उठाई जाती है, जो खुद को कमजोर समझता है, इसलिए हमें शारीरिक क्षमता के साथ-साथ अपनी बौद्धिक क्षमता व ज्ञान को भी बढाना होगा।
पुलिस महानिरीक्षक हिसार रेंज श्री अरशिंदर सिंह चावला ने कहा कि किसी भी विचाराधारा को बदलने में कुछ वक्त लगता है। समाज में बुरे लोग हमेशा रहें हैं तथा यह अच्छे लोगों का दायित्व है कि वे बुरे लोगों से लड़ें और उनकी मानसिकता में रचनात्मक बदलाव पैदा करें। इस वर्ष हम सभी को संकल्प लेना होगा कि हम जो भी करें वह सही करें और जो गलत करेगा उसके खिलाफ खड़े हों। हमें हमेशा सही रास्ते को अपनाते रहना होगा, क्योंकि सही व सच्चे इंसान का अंत भी सही ही होता है। गलत करने वालों का अंत भी गलत होता है, चाहे इसमें कई बार बहुत समय ही क्यों न लग जाए। उपायुक्त डा. अमित कुमार अग्रवाल ने कहा कि नया साल नया जोश, उमंग व नई चुनौतियां लेकर आया है। इन्हीं चुनौतियों के मद्देनजर प्रशासन द्वारा पुलिस विभाग के सहयोग से महिला सुरक्षा संकल्प दिवस का आयोजन किया गया है। गत वर्ष के अंत में दिल्ली में घटी एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया। यह एक ऐसा अवसर था जब पूरा देश बिना किसी लीडर के एक साथ पीडि़ता को न्याय दिलाने के लिए उसके साथ उठ खड़ा हुआ। उन्होंने कहा कि यह वक्त आत्म विशलेषण करने का है कि आज महिलाओं में असुरक्षा की भावना क्यों बढ गई है। प्रशासनिक तौर पर कई कार्य चल रहे हैं, लेकिन समाज को भी अपने स्तर पर इस विषय पर जागरूक होना होगा तथा समाजिक तौर पर ऐसे परिवर्तन लाने होंगे, जिनसे इस तरह की असुरक्षा की भावना को विराम मिल सके।
पुलिस अधीक्षक बी सतीश बालन ने जिलावासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा हाल ही में महिलाओं के प्रति बढ रहे अत्चारों के मद्देनजर इस महिला सुरक्षा संकल्प दिवस को दिन मनाया जा रहा है। उन्होंने महिलाओं पर किए गए सर्वे का हवाला देते हुए कहा कि महिला विरूद्ध आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सबसे पहले हमें अपनी आधारभूत मानसिकता को ही बदलना होगा। यदि महिलाएं खुद को शारीरिक रूप से असुरक्षित महसूस करेंगी, तो वे समय आने पर किसी भी विपरित परिस्थिति का सामना करने से पूर्व ही हार मान जाएंगी। उन्होंने कहा कि परिवार में अभिभावकों को अपने बच्चों चाहे वह बेटा हो या बेटी को पूरी तरह से समझना होगा तथा उन्हें अच्छे बुरे व्यवहार की समझ देनी होगी। यदि बच्चे अपने अभिभावकों से अपने मन की बात खुलकर कह पाएंगे तो अपने साथ होने वाले दुव्र्यवहार बारे भी उन्हें खुलकर बता सकेंगे, जिससे उन्हें समय रहते आवश्यक मदद मुहैया कराई जा सकती है। उन्होंंने कहा कि अपने बच्चों के व्यवहार एवं विचारों को अनदेखा ना करें तथा उनकी किसी भी प्रकार की जिज्ञासा को सकारात्मक व सृजनात्मक तरीके से शांत करें। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने दिल्ली में हुई गैंगरेप की शिकार युवती के निधन पर दो मिनट का शोक रखा। इस अवसर पर एएसपी सुलोचना गजराज, एसडीएम डा. गरिमा मित्तल, डीपीपीओ सुमित कुमार, गुजवि की विज्ञापन एवं प्रबंधन संकाय की विभागाध्यक्ष डा. वंदना पांडेय, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बलजीत सहरावत, डैमोक्रेटिक फॉर्म के जिला अध्यक्ष डा. मधूसुदन पाटिल, वैश्य समाज की अध्यक्षा वर्षा जैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं महिलाएं उपस्थित थी।
प्रदेश की उन्नति व लोगों की खुशहाली के उद्ेश्य से यज्ञ
बरवाला (निस) : बरवाला के कपास मण्डी के प्रागण में नववर्ष के अवसर पर स्थानीय विधायक रामनिवास घोड़ेला द्वारा प्रदेश की उन्नति व लोगों की खुशहाली के उद्ेश्य से एक यज्ञ का आयोजन करवाया गया इस यज्ञ में हल्का बरवाला के गांव-गांव से भारी संख्या में लोगों ने पहुंचकर इस यज्ञ में अपनी आहुति डाली। यह यज्ञ सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। लगभग चार घण्टे तक कपास मण्डी का वातावरण मंत्रोचारण से गुंजता रहा। इस यज्ञ में गुरूकुल आर्य नगर व वेद प्रचार मण्डल हिसार से आचार्य पंडित रामस्वरूप शास्त्री, प्राचार्य मानसिंह पाठक, वेद प्रचार मण्डल के प्रधान रामकुमार आर्य ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उपाचार्य रवि शास्त्री(पश्चिम बंगाल) व उनके शिष्यों ने मंत्रोचारण किया। इस अवसर पर उप मण्डलाधीश महाबीर प्रसाद, श्रीमती लक्ष्मी घोड़ेला, नगर पालिका अध्यक्षा संतोष गर्ग, नगर पालिका सचिव दौलतराम वर्मा, कष्ट निवारण समिति सदस्य सज्जन गर्ग, सीता राम घोड़ेला, पार्षद रमेश, चेयरमैन अजीत भगाना, रामदेव आर्य, एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल एवं सभी पार्षदगण अनेक गांवों के सरपंचों सहित बरवाला हल्के के हजारों लोग उपस्थित थे।
- हिसार से शामिल होंगे हजारों युवा -
‘अन्ना के राष्ट्रीय युवा संगठन का गठन 12 जनवरी को रालेगण सिद्धी में’
हिसार (निस) : इंडिया अगेन्सट क्रप्शन (आईएसी) हिसार की समन्वय समिति की बैठक सूबेदार हरिसिंह की अध्यक्षता में हुई। इस बैठक में विशेष रूप से हरियाणा किसान मंच, लोकहित संगठन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, भ्रष्टाचार विरोधी मोर्चा, बेरोजगार युवा संगठन, कृषक खेत मजदूर संगठन, संपूर्ण क्रांति मंच, पब्लिक अगेन्सट क्रप्शन, कर्मचारी नेता रामफल सरसौद, अनूप सिंह पनिहार चक व समाजसेवी हरपाल सिंह नौखवाल ने भाग लिया। बैठक में राष्ट्रीय व स्थानीय स्तर की समस्याओं पर गहन चिंतन करते हुए वर्तमान स्थिति पर खेद व्यक्त किया गया । 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जन्मतिथि पर अन्ना हजारे के पैतृक गांव रालेगण सिद्धी में राष्ट्रीय युवा संगठन का गठन किया जाएगा इसमें हिसार जिले से काफी संख्या में नवयुवक भाग लेंगे। साथ ही वर्तमान में केंद्र सरकार द्वारा गेहूं के समर्थन मूल्य में जो मामूली बढ़ोतरी की गई है उस भी पर चिंता व्यक्त की गई। हरियाणा किसान मंच के प्रदेश महासचिव रमेश बैनीवाल ने बताया कि केवल मात्र 65 पैसे प्रति किलो की जो बढ़ोतरी की गई है वो किसानों के साथ सरासर अन्याय है। जबकि 1 एकड़ गेहूं तैयार करने में 22 से 25 हजार रुपये प्रति एकड़ का खर्च आता है। सरकार किसान को उसका लागत मूल्य भी नहीं दे रही है जिसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है जिसके कारण किसान कर्ज में दबते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश के किसानों को लामबंद करके सरकार के खिलाफ आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अन्ना आंदोलन को नए सिरे से विभिन्न संगठनों को लामबंद करके चलाने का निर्णय लिया गया है। इसी दौरान इंडिया अगेन्सट क्रप्शन हिसार की समन्वय समिति का गठन भी हुआ जिसमें विश्वेन्द्र यादव जिला संयोजक बनाया गया है। एडवोकेट रणधीर सिंह पनिहार को सचिव तथा नेहा जेवरा को कोषाध्यक्ष बनाया गया व अनिल खासा ढाणी को जिला प्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। इंडिया अगेन्सट क्रप्शन का जिला कार्यालय 27 डिफेंस कालोनी को निर्धारित किया गया है जो स्थायी रूप से खुला रहेगा। आज की बैठक में मनोज कड़वासरा, डा. राजेंद्र शर्मा, रमेश बैनीवाल, राजपाल धायल, अनिल बिश्नोई, सतीश कुमार, कुलबीर सिंह, कर्मबीर ढिल्लो, आनंदवीर पूनिया, राजेश दहिया, विनोद शर्मा, रविंद्र पानू, अमित सिहाग, अनिल अहलावत, नंदलाल व राजेश हिन्दुस्तानी विशेष रूप से उपस्थित हुए। अन्ना आंदोलन से जुडऩे के लिए अपना नाम पता 099235-99234 पर भेजें।
गांव भेरियां में स्कूली छात्रों को जर्सियां वितरित
हिसार (निस) : नववर्ष के उलपक्ष्य में गांव भेरिया में गांव के ही निवासी धर्मसिंह गिल व सुंदर सिंह बगला द्वारा राजकीय प्राथमिक पाठशाला भेरियां हिसार प्रथम में स्कूल के सभी बच्चों को सर्दी के बचाव हेतु जर्सियां बांटी गई। विद्यालय की ओर से बीरबल सिंह कुंडू मुख्य शिक्षक राजकीय प्राथमिक पाठशाला भेरिया ने कहा कि समाज सेवा से बढक़र कोई दूसरा कार्य नहीं है। बच्चे देश का भविष्य होते हैं यदि इनकी परवरिश व शिक्षा सही तरीके से हो तो यही कल देश का नाम रोशन करते हैं। उन्होंने धर्म सिंह गिल व सुंदर सिंह बगला का आभार व्यक्त करते हुए उनके इस प्रयास की सराहना की।