1.एक बार संता की प्रेमिका ने संता से बड़े ही रूमानी अंदाज में कहा।

प्रेमिका- जानू एक बात पूछूं तो क्या तुम उसका सही-सही जवाब दोगे?

संता- हां-हां पूछो।

प्रेमिका- अच्छा तो बताओ, अगर जोडि़यां स्वर्ग में बनती हैं तो शादी भी वहीं क्यों नहीं हो जाती?

संता कुछ देर सोचता रहा और बोला, अरे बेवकूफ अगर वहां भी शादियां होने लगीं तो स्वर्ग, नर्क नहीं बन जाएगा क्या?

 

2.

नासा ने संता को चांद पर भेजने का फैसला किया।

मगर संता आधे रास्ते से ही वापस आ गया।

संता ने कहा आज तो अमावस है ना, चांद तो होगा ही नहीं।

 

3.

संता (बंता से)- मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि अपनी वेडिंग एनीवर्सरी में पत्नी के लिए क्या खरीदूं।

बंता (संता से)- तुम अपनी पत्नी से ही क्यों नहीं पूछ लेते हो कि उसे क्या चाहिए।

संता- मैं उतना अधिक खर्च करना नहीं चाहता।

 

4.

संता (दुकानदार से)- तुमने मुझे धोखा दिया है।

दुकानदार- नहीं साहब मैंने आपको अच्छी क्वालिटी का रेडियो दिया है।

संता- इसपे लिखा है मेड इन जापान लेकिन चालू करो तो बोलता है ऑल इंडिया रेडियो।

 

5.

संता- यार तूने कभी सोचा है कि अस्पताल में ऑपरेशन से पहले मरीज को बेहोश क्यों किया जाता है?

बंता- अगर बेहोश नहीं किया और मरीज ने ऑपरेशन करना सीख लिया तो डॉक्टर के धंधे की तो वाट लग जाएगी।

6.

संता के घर एक बिल्ली रहती थी जिससे वह बहुत परेशान था। एक दिन संता उससे तंग आकर कहीं छोड़कर आ गया पर संता के घर पहुंचने से पहले बिल्ली घर पहुंच गई।

संता दोबारा उसको बाहर छोड़कर आया पर वह फिर से घर पर वापस आ गई। संता को बहुत गुस्सा आ गया और इस बार उसने बिल्ली को बहुत दूर छोड़ दिया। फिर थोड़ी देर बाद अपनी बीवी को फोन किया और पूछा कि क्या बिल्ली घर आ गई है।

बीवी- हां, वह पहुंच गई है।

संता- उससे बोल मुझे आकर ले जाए, मैं रास्ता भूल गया हूं।

 

7.

संता (बंता से)- आज पार्टी किस खुशी में?

बंता (संता से)- मेरा स्कूटर खो गया है।

संता- तो..

बंता- शुक्र मानो मैं उस पर नही बैठा था वरना मैं भी गुम हो जाता।

 

8.

संता- ये नया मोबाइल कब लिया?

बंता- लिया नहीं.. गर्लफ्रेंड का उठाया है।

संता- क्यों?

बंता- वो रोज कहती है कि तुम मेरा फोन नही उठाते..

आज मौका देखकर उठा लिया।

9.

संता (बंता से)- यार मैंने अपनी गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट देना है, क्या दूं?

बंता (संता से)- गोल्ड रिंग दे दे.

संता- कोई बड़ी चीज बता।

बंता- फिर एमआरएफ का टायर दे दे।

10.

मार्केट में घूमते हुए संता एक खूबसूरत लड़की से टकरा गया।

संता- क्या मैं आपसे थोड़ी देर बात कर सकता हूं?

लड़की- पर मैं तो आपको जानती भी नहीं हूं !!

संता- तो मैं कौन सा आपको जानता हूं, वो मेरी बीवी प्रीतो कहीं खो गई है।

लड़की- तो इसमें मैं क्या कर सकती हूं?

संता- दरअसल, जब भी मैं किसी सुंदर लड़की से बात करता हूं तो वो पता नहीं कहां से आ जाती है।

 

11.

एक बार इंडियन एयरवेज अपने जहाज को कलर करवाने का ठेका देना चाहती थी। तीन युवक सामने आये। एक ने कहा कि मैं इसे रंगने के 5 लाख रूपये लूंगा दूसरे ने कहा कि मैं इसे रंगने के 4 लाख रूपये लूंगा।

तब हमारे संता सिंह आए। उन्होंने जहाज को आगे पीछे से देखा और बोले मैं इसे रंगने के सिर्फ 5 सौ रूपये लूंगा।

तब एयरवेज के मैनेजर बोले कि तुम इतने कम में कैसे रंग करोगे। तब संता सिंह बोले ये दोनों तो बेवकूफ है जब हवाई जहाज आसमान में चला जाता है तब छोटा हो जाता है मैं सीढ़ी लगाकर कलर कर दूंगा।

13.

एक बार संता और पप्पू पार्क में बेठे थे, पप्पू के दिमाग में ना जाने क्या आया और वो संता से बोला-

पप्पू- पापा, अगर आपको रास्ते में जाते हुए 1000 रुपये और 500 रुपये के नोट पड़े मिले तो आप कौन सा नोट उठाओगे?

संता- अबे हद है, 1000 रुपये वाला ही उठाऊंगा।

पप्पू (गुस्से से)- पापा आप तो हो ही बुद्धू, इसीलिए लोग आप पर जोक मारते हैं, आप दोनों भी तो उठा सकते थे।

14.

शादी के कुछ दिन बाद संता अपने दोस्त बंता को बता रहा था।

संता- मेरी बीवी इतना मजाक करती है की क्या बताऊं।

बंता- कैसे?

संता- कल मैंने उसकी आंखों पर हाथ रख कर पूछा मैं कौन? तो बोली दूध वाला

15.

एक बार एक आदमी गांव में स्कूटर पर जा रहा था अचानक पेट्रोल खतम हो गया, वहां से संता गुजर रहा था आदमी ने संता से पूछा- सरदार जी आस-पास कोई पेट्रोल पम्प है क्या? मेरे स्कूटर का पेट्रोल खतम हो गया है

संता दिमाग पर जोर डाल कर कुछ सोच के बोला- इस टाइम कहां पेट्रोल पम्प ढूंढता फिरेगा, रात का टाइम है पानी डाल के ले जा, स्कूटर को क्या पता चलेगा की पानी है या पेट्रोल।

चुटकुले

ड्यूटी

16/02/2013 20:49
पुलिस अफसर से उसके दोस्त ने पूछा− अगर पुलिस वाले ठीक से ड्यूटी न करें तो उन्हें तुम क्या सजा देते हो? ऐसे लोगों के नाम हम नोट कर लेते हैं और जब कभी नगर में कवि सम्मेलन होता है तो उनकी ड्यूटी वहां लगा देते हैं। अफसर ने कहा।
Items: 1 - 1 of 1

पति-पत्नी में झगड़ा हो रहा था।

पति- अब अगर तुमने एक शब्द भी और कहा तो मेरे अंदर का जानवर जाग जायेगा!

पत्नी- ठीक है, ठीक है तुम्हारे अंदर जो जानवर बैठा है उसे जाग जाने दो भला चूहे से भी कोई डरता है . !!!

         

जज- तुम्हारी शिकायत है कि तुम्हारी पत्नी तुम्हारे ऊपर बर्तन फेंकती है?

पति- जी जज साहब।

जज- कितने दिन से फेंकती है?

पति- साहब जब से शादी हुई है तब से।

जज- और तुम्हारी शादी को कितने साल हो गए हैं?

पति- जी पांच साल।

जज- तो तुमने पिछले पांच सालों में शिकायत क्यों नहीं की?

पति- जी क्योंकि कल पहली बार उसका निशाना बराबर लगा है।

         

साहित्य प्रेमी दूल्हा सुहागरात को अपनी दुल्हन से बोला - प्रिय, आज से तुम ही मेरी कविता हो , भावना हो, कामना हो..

दुल्हन ने यह सुनकर दूल्हे से कहा- मेरे लिए भी आज से तुम ही मेरे मुकेश हो, सुरेश हो, रमेश हो

 

रमेश- मुझे अपनी पत्नी से दूसरी नजर में ही प्यार हो गया था।

मोहन- पहली नजर में क्यों नहीं?

रमेश- क्योंकि मेरी पहली नजर उसके हीरों के हार पर नहीं पड़ी थी।

         

पत्नी (पति से)- जानू, काश आप मैसेज होते.. मैं आपको सेव करती और जब चाहे पढ़ती!

पति (पत्नी से)- तुम कंजूस की कंजूस ही रहोगी.. ये नही कि मुझे अपनी सभी सहेलियों को फॉरवर्ड करतीं..!!!

         

पत्नी (पति से)- चलो मैं छुपती हूं तुम मुझे ढूंढना। अगर ढूंढ लिया तो हम शॉपिंग चलेंगे।

पति (पत्नी से)- अगर नही ढूंढा तो?

पत्नी- ऐसा मत कहो ना जानू मैं दरवाजे के पीछे ही छिपूंगी।

         

पति (पत्‍‌नी से)- अरे, सुनती हो, डाक्टरों का कहना है कि अधिक बोलने से उम्र काफी कम हो जाती है।

पत्‍‌नी (मुस्कुराकर)- अब तो तुमको विश्वास हो गया ना कि मेरी उम्र पैंतालीस से घटकर पच्चीस कैसे हो गयी।

         

पत्नी (पति से)- डार्रि्लग क्या मैं तुम्हारे सपनों में आती हूं?

पति (पत्नी से)- नहीं

पत्नी- क्यों नहीं?

पति- क्योंकि मैं हनुमान चालीसा पढ़कर सोता हूं।

         

पत्नी (पति से)- जब भी मैं तुम्हारे पास आती हूं तो तुम चश्मा क्यों पहन लेते हो।

पति (पत्नी से)- डॉक्टर ने कहा था जब भी सिरदर्द आए चश्मा पहन लेना।