Feb 23, 2013, 03:00PM
हिसार : देश की नामी कंपंनी एंडोरा सॉफट सोल्यूशन्स ने प्राणनाथ प्रणामी यूनिवर्स के इंजीनियरिंग के पांच विद्यार्थियों को अच्छे पैकेज पर प्लेसमेंट दिया है। उ1त विद्यार्थी शिक्षा पूरी होने के पश्चात इस कंपंनी को ज्वाइन करेंगे। यह जानकारी देते हुए पीपीयू के टीएंडपी सेल के निदेशक प्रो योगेश कोशिक ने बताया कि इन विद्यार्थियों को चयन ल6बे साक्षात्कार के बाद किया गया है। एंडोरा सॉफटवेयर सॉल्यूशन्स के निदेशक आशीष ला6बा ने बताया कि इन विद्यार्थियों का चयन लिखित परीक्षा के बाद हुए साक्षात्कार के आधार पर किया गया है। उन्होंने उ6मीद जताई कि पीपीयू संस्थान भविष्य में उनकी जरूरतों के हिसाब से दक्ष व होनहार विद्यार्थी तैयार करता रहेगा। अपने चयन पर प्रतिक्रिया व्य1त करते हुए छात्रा अंकुश, पूजा, चित्रा, रीमा व अंजु का कहना था कि परीक्षा पूरी होने से पहले ही नौकरी मिलने का अनुभव बहुत आनंददायक है। ध्यान रहे कि वर्ष २०१३ मेें यह दूसरा अवसर है जब किसी नामी कंपंनी ने पीपीयू के विद्यार्थी का प्लेसमेंट इस प्रकार हुआ है।