बीजेपी अब गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को 2014 के लोकसभा चुनाव की कमान देने की तैयारी कर रही है। सूत्र के अनुसार भाजपा मार्च में बीजेपी का राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में मोदी को कमान सौंपी जा सकती है। इसमें आरएसएस की भी सहमति मिल गई है। पार्टी किसी भी वक्त इस बात की घोषणा कर सकती है।

जानकारी के अनुसार यह भी पता लगा हा कि मोदी की बढ़ती लोकप्रियता का लाभ लेने के लिए उन्हें आगे करने का फैसला कर लिया है। साथ ही पार्टी मान रही है कि मोदी का आर्थिक विकास का एजेंडा युवाओं को खूब भा रहा है।