खेलों में हरियाणा ने अंतराष्ट्रीय स्तर पर प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई : हुड्डा

14/02/2013 16:46

रोहतक :

हरियाणा ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल क्षेत्र में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रदेश की प्रगतिशील खेल नीति तथा पदक लाओ, पद पाओ परपरा ने हरियाणा के खिलाड़ियों में जोश भर दिया है और इसके सकारात्मक परिणाम आए हैं। प्रदेश सरकार खेल के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। यह बात मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कही। वे बृहस्पतिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) में अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय बैडमिंटन चैंपियनशिप (पुरुष एवं महिला) के शुभारंभ अवसर पर बोल रहे थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की प्रगति में अहम भूमिका शिक्षा की है। हरियाणा खेल के साथ-साथ शिक्षा का भी अंतरराष्ट्रीय हब बनता जा रहा है। खेल क्षेत्र में प्रदेश की स्वर्णिम उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए मुख्यमंत्री ने खेलकूद में प्रतिभागिता को स्वास्थ्य के लिए लाभदायक बताया। उन्होंने बैडमिंटन चैंपियनशिप के उद्घाटन समारोह में झंडारोहण किया तथा प्रतिभागी टीमों के प्रबंधक, प्रशिक्षक एवं तकनीकी अधिकारियों का परिचय लिया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय को इस राष्ट्रीय आयोजन के लिए मुख्यमंत्री ने बधाई दी। समारोह में शानदार सास्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रस्तुत गीत-नृत्य ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। चैंपियनशिप का उद्घाटन मुकाबला मदवि तथा तिलक मांझी विवि भागलपुर के बीच खेला गया जिसमें मेजबान विवि विजयी रहा।

मदवि खेल परिषद अध्यक्ष डॉ. एसएस गोयल ने दिया। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की खेल उपलब्धियों का विस्तृत ब्यौरा खेल निदेशक डॉ. देवेन्द्र सिंह ढुल ने दिया। उन्होंने बताया कि पिछले सत्र में मदवि ने 19 खेल प्रतियोगिताएं जीती थी। इस सत्र में अब तक 12 खेल प्रतियोगिताए विश्वविद्यालय जीत चुका है। उद्घाटन समारोह में मंच संचालन युवा कल्याण निदेशक जगबीर राठी ने किया।

उद्घाटन समारोह में मदवि कुलपति डॉ. आरपी हुड्डा ने मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा को स्मृति चिह्न भेट कर सम्मानित किया। इस समारोह में विधायक आनंद सिंह दांगी, भारत भूषण बतरा, शकुंतला खटक, तथा कुलदीप नंबरदार, जयदीप धनखड़, यशपाल पंवार, अजय सिंघानिया, संजय अत्री, बलराम दांगी, उपायुक्त विकास गुप्ता, एसएसपी विवेक शर्मा, कुलसचिव डॉ. एसपी वत्स समेत जिला एवं विवि प्रशासन के अन्य अधिकारी, मदवि खेल परिषद के सदस्य, खेल प्रशिक्षक आदि मौजूद थे।