अपै्रल में करनाल में हजकां लगाएगी प्रदेश स्तरीय हियरिंग मशीन वितरण कैंप
दो दिवसीय चैकअप कैंप में हजारों प्रदेशवासियों के कानों का लिया नाप-
करनाल, 22 फरवरी : हरियाणा जनहित कांग्रेस (बी एल) व अंतरराष्ट्रीय संस्था स्टार की फाउंडेशन द्वारा स्थानीय कुंजपुरा रोड़ स्थित प्राइम गार्डन में दो दिवसीय हियरिंग चैकअप कैंप का आयोजन किया गया। प्रदेश भर से आए हजारों लोगों के कानों का चैकअप करके विशेषज्ञों की टीम ने हियारिंग मशीनें लगाने के लिए लोगों के कानों का नाप लिया। हजकां मीडिया कोर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन देवीलाल बिश्नोई ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि इस जांच रिपोर्ट के आधार पर उनके कानों में नाप के अनुरूप अत्याधुनिक हियरिंग मशीनें लगाई जाएंगी। इन मशीनों की मदद से बहरे व कम सुन पाने वाले लोग आवाज को आसानी से सुन सकेंगे। उन्होंने कहा कि हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई ने अपनी जनहितैषी सोच व सामाजिक दायित्व को आगे बढ़ाते हुए हिसार के बाद करनाल में प्रदेश स्तरीय हियरिंग मशीन वितरण कैंप लगाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हजकां व स्टार की फाउंडेशन द्वारा हिसार में भी संसदीय स्तर पर हियरिंग मशीन वितरण कैंप लगाया गया था जिसमें करीब 2000 लोगों को पांच करोड़ रुपए से भी अधिक कीमत की मशीनें प्रदान की गईं। हिसार में लगे कैंप में फाउंडेशन के संस्थापक चेयरमैन विल ऑस्टीन ने हजकां अध्यक्ष व सांसद कुलदीप बिश्नोई की सामाजिक सेवाओं की सराहना करते हुए उन्हें संस्था का ब्रांड एबेंस्डर घोषित किया था। हिसार में प्रदान की गई उच्च गुणवत्ता की मशीनों की बदौलत ही प्रदेश भर से पार्टी के जिला संगठनों ने हजकां अध्यक्ष, सांसद व फाउंडेशन के ब्रांड अंबेस्डर कुलदीप बिश्नोई से प्रदेश स्तरीय कैंप लगाने की मांग की थी। प्रदेश भर के कम सुनने वाले और बहरे लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए और उनके जीवन में पसरे सन्नाटे को समाप्त करने के लिए कुलदीप बिश्नोई विशेष रूप से अमेरिका गए। वहां उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विल ऑस्टीन से प्रदेश स्तरीय कैंप लगाने का पुरजोर अनुरोध किया। इस पर विल ऑस्टीन ने हजकां अध्यक्ष व सांसद कुलदीप बिश्नोई के अनुरोध को स्वीकारते हुए कीनिया में लगने वाले विशाल हियरिंग मशीन वितरण कैंप को यहां स्थानांतरित कर दिया। करनाल में चले दो दिवसीय कैंप में प्राथमिक जांच व कानों के माप लेने के बाद अब अपै्रल में लोगों को हियरिंग मशीनें प्रदान की जाएंगी।
गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हुआ दो दिवसीय हियरिंग चेकअप कैंप में शुक्रवार देर रात तक प्रदेश भर से हजारों की संख्या में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व युवाओं ने अपने कानों की जांच करवाई। कैंप में फाउंडेशन के डॉ. रवींद्र कुमार, डॉ. ओमकार शर्मा, डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. धीरज जुनेजा, डॉ. राहुल शर्मा, डॉ. वैभव अग्रवाल, डॉ. नवीन सतीजा आदि विशेषज्ञों की टीम ने मरीजों का चेकअप किया। चेकअप कैंप में पूर्व विधायक राकेश कंबोज, पूर्व विधायक नफे सिंह वाल्मीकि, हजकां सुप्रीमो कुलदीप बिश्नोई के मीडिया प्रभारी संजय गौतम, जिलाध्यक्ष पवन शाहपुर, तेजपाल गर्ग, राजबीर शर्मा, कोसर अली, राकेश खोखर, ममता गौतम, सुल्तान हसलाना, सतीश कल्याण, सतबीर ज्याणी, बालकृष्ण शर्मा आदि के नेतृत्व में पार्टी नेता व कार्यकर्ता चेकअप कैंप की व्यवस्था संभाले हुए थे।